IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता क्रिकेट मैदान के बाहर भी चलती रही है. दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर नियमित रूप से तंज कसते रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर की जुबानी जंग को भला कोई कैसे भूल सकता है. अब आईपीएल 2024 के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर ने शाहिद अफरीदी का नाम लेकर उनपर तंज कसा है. हाल ही में कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना से सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी रिटायरमेंट से वापस आने के बारे में सोचा है. इस कमेंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


यह बात है सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच क्वालीफायर 1 मैच की. KKR, हैदराबाद द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस दौरान आकाश चोपड़ा, सुरेश रैना और पार्थिव पटेल हिन्दी कमेंट्री कर रहे थे. इस बीच आकाश ने सुरेश रैंस से पूछा कि क्या उन्होंने कभी रिटायरमेंट से वापस आने का ख्याल किया है. इस पर जवाब देते हुए रैना ने कहा, "सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं." यह सुनकर तीनों हिन्दी कमेंटेटर्स जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे थे.


2020 में रिटायर हो चुके हैं सुरेश रैना


सुरेश रैना ने 15 अगस्त, 2020 के दिन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी. आपको बता दें कि इसी दिन महेंद्र सिंह धोनी ने भी क्रिकेट से रिटायरमेंट ली थी. रैना और धोनी, बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और रिटायरमेंट के दिन उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि वो धोनी के साथ अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहे हैं.






शाहिद अफरीदी ने की थी रिटायरमेंट के बाद वापसी


शाहिद अफरीदी ने 30 मई, 2011 के दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था क्योंकि उनका मानना था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा था. यह विवाद इतना बढ़ गया था कि PCB ने अफरीदी को सस्पेंड किया और उनपर जुर्माना भी लगाया था. इस मामले में अफरीदी ने सिंध हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद PCB ने सस्पेंशन को वापस ले लिया था. सस्पेंशन हटने के बाद अफरीदी ने उसी साल रिटायरमेंट वापस लेने का निर्णय लिया था.


यह भी पढ़ें:


DINESH KARTHIK RETIRE: नौकरी करेंगे कार्तिक! रिटायरमेंट के बाद कैसा होगा भविष्य? RCB के हेड कोच का बड़ा बयान