Sunil Gavaskar on IPL 2022: पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि कुछ खिलाड़ी IPL के पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पूरा दम नहीं लगाएं. इसके पीछे गावस्कर तर्क देते हैं कि खिलाड़ियों को चोटिल होकर IPL से बाहर होने का डर रहता है ऐसे में घरेलू और राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते वक्त शायद वे ज्यादा मेहनत करने से बचते हैं.


गावस्कर ने एक आर्टिकल में लिखा है, 'IPL ऑक्शन सभी खिलाड़ियों के लिए जिंदगी बदलने वाला होता है क्योंकि यह उनके और उनके परिवार के लिए एक सुरक्षित भविष्य के रास्ते खोलता है. इसलिए एक आशंका भी बनी रहती है कि जब IPL नजदीक हो तो शायद खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए खेलते वक्त सतर्कता बरतें और ज्यादा मेहनत न करें'


जाहिर सी बात है कि खिलाड़ियों को IPL में अच्छा खासा पैसा मिलता है. वे IPL के पहले चोटिल होकर अपनी फ्रेंचाइजी के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट को गंवाना नहीं चाहेंगे. गावस्कर ने इसी बात को अपने आर्टिकल में हाईलाइट किया है.


IPL का हिस्सा बनेंगे 237 खिलाड़ी
इस बार नीलामी में 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया है, जबकि 33 खिलाड़ी पहले ही रिटेन किये जा चुके थे. ऐसे में इस बार 237 खिलाड़ी IPL का हिस्सा होंगे. देश और विदेश के ये खिलाड़ी फिलहाल या तो घरेलू टूर्नामेंट में व्यस्त हैं या अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से क्रिकेट खेल रहे हैं. भारत में जहां एक और रणजी ट्रॉफी के मैच चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत-विंडीज की सीरीज खेली जा रही है. विंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में ही वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर को चोट लगी थी.


यह भी पढ़ें...


Ranji Trophy 2022: अजिंक्य रहाणे ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, रणजी ट्रॉफी के पहले ही दिन जड़ा शतक


Watch: रणजी ट्रॉफी में U19 खिलाड़ियों का जलवा, Yash Dhull ने जड़ा शतक तो ऑलराउंडर Raj Bawa ने पहली गेंद पर चटकाया विकेट