Ranji Trophy 2022: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टूर्नामेंट शुरू हो गया. आज से 19 मैच शुरू हुए हैं, जिनमें 38 टीमें एक-दूसरे के सामने हैं. अलग-अलग वेन्यू पर हो रहे इन मैचों में सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अंजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) से लेकर युवा सितारे यश धुल (Yash Dhull) और राज बावा (Raj Bawa) तक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है. इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन युवा सितारों ने खूब जलवा बिखेरा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश धुल ने दिल्ली के लिए शानदार शतक लगाया है तो वहीं राज बावा ने चंडीगढ़ के लिए खेलते हुए अपनी पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया है.


यश धुल का शानदार शतक
ग्रुप-एच में दिल्ली और तमिलनाडु के बीच चल रहे रणजी मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे. मुश्किल परिस्थित में सलामी बल्लेबाज यश धुल ने लाजवाब शतक लगाकर अपनी टीम को 250 पार पहुंचाने में मदद की. उन्होंने 150 गेंद पर 113 रन की पारी खेली. उनके अलावा जॉन्टी सिंधु ने भी 71 रन बनाए.






राज बावा ने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे ऑलराउंडर राज अंगद बावा के लिए भी रणजी ट्रॉफी की शुरुआत धमाकेदार रही. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया. चंडीगढ़ की ओर से खेल रहे राज बावा ने आते ही हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तनमय अग्रवाल को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया. अपने तीसरे ही ओवर में उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज अक्षत रेड्डी को भी पवेलियन भेज दिया.


अजिंक्य रहाणे ने सौराष्ट्र को संभाला
रणजी ट्रॉफी के पहले दिन अजिंक्य रहाणे भी चमके हैं. सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. रहाणे ने ऐसे समय सौराष्ट्र की पारी को संभाला जब टीम ने महज 44 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. सौराष्ट्र का सामना मुंबई से हो रहा है. मुंबई टीम में चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं.


यह भी पढ़ें..


Rajasthan Royals: 'ओम शांति ओम' गीत का रॉयल्स वर्जन हो रहा वायरल, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी


IPL Auction 2022: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने IPL में नहीं बिकने पर कही बड़ी बात, बताया आखिर क्यों हुआ ऐसा