Dilshan Madushanka IPL 2024: श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मदुशांक चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. मदुशंका को मुंबई इंडियंस ने 4.60 करोड़ रुपए में खरीदा था. अब उनके आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर संदेह है. मदुशंका चोट की वजह से रीहैब पर काम करेंगे. उनको लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने जानकारी शेयर की है. हालांकि अभी मुंबई इंडियंस या आईपीएल की तरफ से मदुशंका को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आयी है.


दरअसल बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. मदुशंका इस सीरीज के दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इस वजह से मदुशंका को मैच पूरा होने से पहले ही मैदान छोड़ना पड़ गया था. अब उनको लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने जानकारी शेयर की है. श्रीलंका क्रिकेट ने एक्स पर लिखा है कि दिलशान मदुशंका चोट की वजह से अब आगे के मैचों में नहीं खेल सकेंगे. वे रिहैब पर काम करेंगे.


मदुशंका का चोटिल होना मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका है. वे फॉर्म में थे और कई बार घातक बॉलिंग कर चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 4.60 करोड़ रुपए में खरीदा था. जबकि मदुशंका का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. यह उनका डेब्यू आईपीएल सीजन होने वाला था. लेकिन अब खेलने को लेकर संदेह है. मदुशंका को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग या मुंबई इंडियंस की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है.


मदुशंका के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट लिए हैं. इस दौरान 24 रन देकर 3 विकेट लेना एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. मदुशंका ने 23 वनडे मैचों में 41 विकेट हासिल किए हैं.






यह भी पढ़ें : IPL सीजन शुरू होने से पहले गुजरात को झटका! भीषण हादसे का शिकार हुआ यह खिलाड़ी