DC vs RCB Final WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शनिवार को आयोजित होगा. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना के पास एक रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. वे टूर्नामेंट में 500 रन बनाने वाली प्लेयर्स के क्लब में शामिल हो सकती हैं. अगर आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की कप्तान करें तो मंधाना के साथ सोफी डिवाइन ओपनिंग के लिए आ सकती हैं. आशा सोभना की जगह लगभग तय है.


आरसीबी एलिस पैरी, ऋचा घोष और सोफी मोलिनेक्स को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. पैरी ने एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार परफॉर्म किया था. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए थे. इस दौरान 8 चौके और छक्का भी लगाया था. पैरी ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया था. उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 1 विकेट लिया था. 


आरसीबी के बॉलिंग अटैक में श्रेयंका पाटिल जगह बना सकती है. उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में अहम भूमिका निभाई थी. श्रेयंका ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए थे. जॉर्जिया वेरहम को भी फाइनल में खेलने का मौका मिल सकता है. आशा सोभना टीम के लिए अहम साबित हो सकती हैं. उन्होंने पिछले मैच के 2 ओवरों में 1 विकेट लिया था.


स्मृति मंधाना के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. वे वीमेंस प्रीमियर लीग में 500 रन बनाने वाली प्लेयर्स के क्लब में शामिल हो सकती हैं. लेकिन उन्हें इसके लिए 82 रनों की जरूरत होगी. अगर इस सीजन को देखें तो मंधाना ने 9 मैचों में 269 रन बनाए हैं. एलिस पैरी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 312 रन बनाए हैं.


दिल्ली और बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन -


दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि/तितास साधु


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एस मेघना/दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर


यह भी पढ़ें : IPL 2024: MS Dhoni इस सीजन नहीं होंगे कप्तान? पूर्व CSK स्टार ने किया बड़ा खुलासा