SRH vs RR Weather Update: आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शुक्रवार शाम चेन्नई में खेला जाएगा. राजस्थान ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था. अब वह हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. अगर मौसम की बात करें तो बारिश की संभावना बहुत ही कम है. लेकिन बारिश हुई तो मैच में देरी हो सकती है. आईपीएल के इस सीजन में बारिश की वजह से कुछ मैच रद्द हो चुके हैं.


सनराइजर्स हैदराबाद ने लीग मुकाबले में राजस्थान को 1 रन से हरा दिया था. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था. अब दोनों ही टीमें एक बार फिर से एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. अगर मौसम विभाग की मानें तो चेन्नई में हैदराबाद और राजस्थान के मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना बहुत ही कम है. शुक्रवार सुबह बूंदा-बांदी हो सकती है. लेकिन शाम को मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है.


अगर यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ तो सुपर ओवर करवाया जाएगा. आईपीएल के नियमों के मुताबिक अगर क्वालीफायर मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो सुपर ओवर करवाया जाता है. लेकिन अगर इसकी भी गुंजाइश नहीं हुई तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को आगे जाने का मौका मिलता है. हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी. उसने 14 मैच खेले थे और 8 जीते थे. उसे पहले क्वालीफायर में कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


बता दें कि संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने एलिमिनेटर में आरसीबी को हराया और दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई. उसके लिए सैमसन ने प्रभावी प्रदर्शन किया है. सैमसन ने इस सीजन के 14 मैचों में 521 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें : Watch: सुरेश रैना की ऐसी फिसली जुबान, ठहाके लगाने लगे कमेंटेटर्स; शाहिद अफरीदी को किया ट्रोल