IPL 2024 Qualifier 2 SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन दूसरे क्वालीफायर के दौरान राजस्थान की दिक्कत बढ़ सकती है. टीम कप्तान संजू पूरी तरह से फिट नहीं है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के बाद बताया कि वे पूरी तरह से फिट नहीं है. उनकी तबियत ठीक नहीं है.


संजू एलिमिनेटर मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. वे 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि आरसीबी यह मैच जीत गई थी. लेकिन अब राजस्थान के लिए बुरी खबर यह है कि संजू पूरी तरह से फिट नहीं है. अगर दूसरे क्वालीफायर में उनकी दिक्कत बढ़ती है तो यह टीम के लिए नुकसान वाली बात हो सकती है. सैमसन ने बताया कि उन्हें हल्की खांसी भी थी. राजस्थान की टीम दूसरे क्वालीफायर के लिए हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.


राजस्थान के लिए हैदराबाद के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी. टीम को पिछले लीग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में तूफानी बैटिंग की है. अगर वे दूसरे क्वालीफायर में चल गए तो राजस्थान की दिक्कत बढ़ सकती है. ट्रेविस हेड ने भी हैदराबाद के लिए अच्छा परफॉर्म किया है. वे भी राजस्थान की टेंशन बढ़ा सकते हैं.


बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. हैदराबाद को इस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है. अब हैदराबाद की टीम दूसरे क्वालीफायर राजस्थान से भिड़ेगी. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.


यह भी पढ़ें : SRH vs RR Qualifier 2 Weather: हैदराबाद-राजस्थान के बीच चेन्नई में मुकाबला, कहीं बारिश बिगाड़ न दे खेल