South Africa T20 World Cup Squad: दक्षिण अफ्रीका ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने 15 प्लेयर्स के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी एडन मारक्रम के हाथों में सौंपी गई है, वहीं नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है. इस स्क्वाड में ऐसे कई खिलाड़ी शामिल हैं, जो आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहे हैं. उनकी लाजवाब फॉर्म वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी भयंकर भूचाल ला सकती है. तो आइए जानते हैं आईपीएल 2024 के उन सूरमाओं के बारे में, जो वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलेंगे.


हेनरिक क्लासेन


हेनरिक क्लासेन मौजूदा सीजन में बहुत खतरनाक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज साबित हो रहे हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2024 में खेले 9 मैचों में 295 रन बनाए हैं. उनका 185 से अधिक का स्ट्राइक रेट विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ये भी गौर करने वाली बात है कि वो मौजूदा सीजन में 42 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि 2022 के वर्ल्ड कप में क्लासेन को प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मौके नहीं मिले थे, लेकिन इस बार उनका बल्ला रनों की बरसात कर सकता है.


गेराल्ड कोएत्ज़ी


गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया है. वो इस सीजन 8 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं. कोएत्ज़ी ने खासकर अपनी 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से फेंकी गई गेंदों से सबका ध्यान खींचा है. उनके पास गति है, जो अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा देती आ रही है.


ट्रिस्टन स्टब्स


ट्रिस्टन स्टब्स को 2024 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. स्टब्स का बल्ला शुरुआती मैचों में तो नहीं चला, लेकिन वो अब नियमित रूप से ताबड़तोड़ पारियां खेल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में खेले 11 मैचों में करीब 186 के स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए हैं. स्टब्स ने हाल ही में 48 रन की धुआंधार पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को 257 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा करने में भी मदद की थी.


अन्य खिलाड़ियों का औसत रहा है प्रदर्शन


आईपीएल 2024 में कैगिसो रबाडा भी खेल रहे हैं, लेकिन उनसे हमेशा पंजाब किंग्स को मैच विनिंग प्रदर्शन की उम्मीद होती है. वो अभी तक सीजन में 9 मैचों में 10 विकेट ले पाए हैं. दूसरी ओर क्विंटन डी कॉक LSG को ज्यादातर मौकों पर अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए हैं. मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से 9 मैचों में केवल 236 रन निकले हैं. दुनिया के सबसे खूंखार बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर अभी तक गुजरात टाइटंस को कोई फायदा नहीं पहुंचा सके हैं. उन्होंने 7 मैचों में 164 रन बनाए हैं. इस बीच एनरिक नॉर्टजे भी सुर्खियों में बने हुए हैं, क्योंकि आईपीएल 2024 में 6 मैचों में मात्र 7 विकेट लिए हैं और 13 से अधिक के इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं.


दक्षिण अफ्रीका का पूरा स्क्वाड: एडन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रायन रिकेल्टन, तबरैज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.


यह भी पढ़ें:


LSG VS MI: KL RAHUL 35 रन बनाते ही कब्ज़े में कर लेंगे यह 'महारिकॉर्ड', रोकना चाहेंगे मुंबई के गेंदबाज