Social Media On Hayley Matthews: वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात जॉएंट्स की टीम आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए. इस तरह गुजरात जॉएंट्स की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 208 रनों का लक्ष्य है. मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर हैली मैथ्यू ने 31 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े. बहरहाल, हैली मैथ्यू की ताबड़तोड़ पारी के बाद फैंस को कॉयरन पोलार्ड की याद आ गई.


सोशल मीडिया पर फैंस को याद आए कॉयरन पोलार्ड


हैली मैथ्यू की तूफानी की पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कॉयरन पोलार्ड से तुलना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि कॉयरन पोलार्ड के रिटायर होने के बाद मुंबई इंडियंस को हैली मैथ्यू के रूप में नया 'कॉयरन पोलार्ड' मिल गया है. दरअसल, हैली मैथ्यू ने गुजरात जॉएंट्स के खिलाफ आसानी से बड़े शॉट लगाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 लंबे छक्के जड़े. जिसके बाद फैंस को कॉयरन पोलार्ड की याद आ गई. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी


वहीं, इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 216.67 की स्ट्राइक रेट से 65 रनों की शानदार पारी खेली. उसके बाद रही-सही कसर अमेलिया कैर ने पूरी कर दी, जिन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में 45 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 207 रनों तक पहुंचा दिया. मुंबई की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 8 गेंदों में 15 और फिर इस्सी वॉंग ने भी सिर्फ 1 गेंद पर छक्का लगाकर टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की.


ये भी पढ़ें-


WPL 2023, Gujarat Giants vs Mumbai Indians Women: महिला आईपीएल की पहली पारी में बने 200 से ज्यादा रन, हरमनप्रीत ने खेली तूफानी पारी


GG-W Vs MI-W WPL 2023 Live: गुजरात जाएंट्स का पांचवां गिरा, मुंबई इंडियंस का मैच में दबदबा बरकरार