Womens Premier League 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन का तीसरा मुकाबला बेहद ही रोमांचक देखने को मिला, जिसमें यूपी वॉरियर्स की टीम ने 1 गेंद शेष रहते हुए 170 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया. इस मैच के दौरान एक ऐसा भी दृश्य देखने को मिला जिसने सभी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा. दरअसल यूपी टीम की सदस्य किरण नवगिरे जब बल्लेबाजी करने उतरीं तो उनके बल्ले पर महेंद्र सिंह धोनी के नाम का शॉर्ट फॉर्म के साथ उनका जर्सी नंबर लिखा हुआ था MSD 07.


इस मैच में जिस समय किरण नवगिरे बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरीं थीं तो उस समय टीम ने 13 रन पर 1 विकेट गंवा दिया था, वहीं 20 के स्कोर तक यूपी टीम के 3 विकेट पवेलियन लौट चुके थे. ऐसे में किरण ने एक छोर से तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू करते हुए सिर्फ 43 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेल दी. इससे यूपी वॉरियर्स की टीम को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया.


इसके बाद यूपी की तरफ से ग्रेस हैरिस ने नाबाद अर्धशतक और सोफी एक्लेस्टोन ने सिर्फ 12 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलते हुए टीम को एक रोमांचक जीत दिलाने में अपनी भूमिका को अदा किया.


साल 2011 से महेंद्र सिंह धोनी को फॉलो करना शुरू किया


किरण नवगिरे ने WPL सीजन शुरू होने से पहले जियो सिनेमा पर दिए अपने बयान में कहा था कि जब साल 2011 में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था तो उस समय से उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को फॉलो करना शुरू कर दिया था. वहीं उस समय मुझे महिला क्रिकेट को लेकर भी कोई जानकारी नहीं थी. मैने उस समय तक पुरुषों को ही खेलते हुए देखा था और गांव में लड़कों के साथ खेलना शुरू कर दिया.


27 साल की किरण नवगिरे का जन्म महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था और घरेलू क्रिकेट में वह इस समय नागालैंड की टीम से खेलती हैं. किरण के पिता जहां एक किसान हैं वहीं उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं. इसके अलावा किरण के 2 भाई भी हैं. किरण ने साल 2022 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और अब तक उन्होंने 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.


 


यह भी पढ़े...


WPL 2023 Points Table: महिला IPL में 3 मैचों के बाद किस टीम का कैसा है हाल? जानें पॉइंट्स टेबल का पूरा गणित