Piyush Chawla On IPL Journey: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए पीयूष चावला (Piyush Chawla) का शानदार प्रदर्शन जारी है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीयूष चावला से काफी उम्मीदें होंगी. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच से पहले पीयूष चावला ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि पिछले आईपीएल सीजन के दौरान कमेन्ट्री टीम का हिस्सा था. उस वक्त मेरे जेहन में काफी बातें चल रही थीं.


'पिछले आईपीएल सीजन के दौरान कमेन्ट्री कर रहा था, लेकिन मेरा बेटा...'


पीयूष चावला ने कहा कि पिछले आईपीएल सीजन के दौरान कमेन्ट्री कर रहा था. मेरा बेटा बड़ा हो रहा था, वह आईपीएल के मैचों को देखता था. इस वजह से मेरी फैमली के लोग चाहते थे कि मैं आईपीएल का हिस्सा बनूं, सब लोग मुझे खेलते देखना चाहते थे. बहरहाल, अब आईपीएल का हिस्सा हूं. यह मेरे लिए बेहद अलग किस्म का अहसास है. अब मेरा बेटा मुझे खेलते हुए देखता है. इसके अलावा हम दोनों मैच के बाद खामियों और मजबूत पक्ष पर बात करते हैं.


पर्पल कैप की रेस में पीयूष चावला कहां हैं?


गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन पीयूष चावला के लिए शानदार रहा है. अब तक इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए पीयूष चावला 12 मैचों में 19 विकेट झटक चुके हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर काबिज हैं. इसके अलावा पीयूष चावला रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए तरूप का इक्का साबित हुए हैं. इस खिलाड़ी ने अहम मौकों पर मुंबई इंडियंस को कामयाबी दिलाई है. आईपीएल ऑक्श 2023 में मुंबई इंडियंस ने पीयूष चावला को 50 लाख की बेस प्राइज पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सहवाग ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


Shubman Gill Record: शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज़