टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने अपने शानदार फॉर्म को आईपीएल में भी बरकरार रखा है. इस सीजन में शुभमन गिल ने ना सिर्फ 500 से ज्यादा रन बनाए हैं बल्कि वह आईपीएल कैरियर का पहला शतक लगाने में भी कामयाब रहे हैं. इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले शुभमन गिल का शतक टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा संकेत है. इतना ही नहीं अगर शुभमन गिल डब्लूटीसी फाइनल में भी अपना शानदार फॉर्म कायम रखते हैं तो टीम इंडिया खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो सकती है.


इस साल की शुरुआत से ही शुभमन गिल के बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. शुभमन गिल ने हर फॉर्मेट में शानदार परफॉर्मेंस के जरिए ना सिर्फ टीम इंडिया में जगह पक्की की है बल्कि वह सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर भी उभरे हैं. इस साल की शुरुआत में शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें वनडे में शिखर धवन की जगह दी.


शुभमन गिल बीसीसीआई के भरोसे पर खरे उतरे. उन्होंने इस साल वनडे में दोहरे शतक के अलावा दो शतक और लगाए. टेस्ट और टी20 में भी वो एक-एक शतक लगाने में कामयाब रहे. इतना ही नहीं अब आईपीएल में भी वह अपने लीग कैरियर का पहला शतक लगाने में कामयाब रहे. इस तरह से पांच महीने के अंतराल में ही शुभमन गिल ने 6 शतक लगा लिए हैं. 


तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की


शानदार फॉर्म की वजह से गिल अब वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया के स्थाई ओपनर बन चुके हैं. अगले महीने होने वाले डब्लूटीसी फाइनल में शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ मिलकर ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे. इतना ही नहीं शुभमन गिल जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उसे देखते हुए उनमें फ्यूचर का कप्तान भी देखा जा रहा है.


क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी शुभमन गिल में टीम इंडिया का भविष्य देखते हैं. शुभमन गिल को टीम इंडिया का अगला विराट कोहली माना जाता है. शुभमन गिल ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में भी तेजी से रन बनाकर अपने ऊपर उठने वाले सभी सवालों को भी खत्म कर दिया है.