IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराकर गुजरात टाइटन्स प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल रहे जिन्होंने अपने आईपीएल कैरियर का पहला शतक जड़ा. शुभमन गिल ने हैदराबाद के खिलाफ जड़े गए शतक को बेहद ही खास बताया है.


शुभमन गिल ने हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंद में 101 रन की पारी खेली. शुभमन गिल की इस पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल था. गिल ने अपनी इस पारी को आईपीएल डेब्यू के साथ जोड़ा. मैच के बाद गिल ने कहा, ''मैंने अपना आईपीएल डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किया था और हैदराबाद के खिलाफ ही में अपना पहला शतक लगाने में कामयाब रहा. जिंदगी पूरी तरह से एक सर्कल की तरह है. उम्मीद है अभी बहुत शतक आने बाकी हैं."


गिल ने हालांकि अपनी शतकीय पारी को लेकर कोई खास प्लान नहीं बनाया था. गिल ने कहा, ''यह पूरी तरह से गेंदबाजों और स्थिति पर निर्भर करता है. मैं अपनी आखिरी पारी के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. जो स्थिति आपने सामने है उसका सामना कैसे करना है इसी पर फोकस किया जाता है. अभिषेक शर्मा को मैंने जो छक्का लगाया वो सुकुन देने वाला रहा. मैंने अभिषेक को कहा था अगर तुम मुझे गेंदबाजी करोगे तो मैं छक्का लगाउंगा.''


गुजरात को मिली शानदार जीत


बता दें कि अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल का बेहद ही खास कनेक्शन है. घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए अभिषेक शर्मा शुभमन गिल के साथ ही ओपनिंग का जिम्मा संभालते हैं.


बात अगर गुजरात टाइटन्स की करें तो हार्दिक पांड्या की टीम ने 18 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. गुजरात का नेट रन रेट भी काफी बेहतरीन हैं. अगर गुजरात अपना आखिरी मुकाबला हार भी जाती है तो उसके टॉप 2 में ही फिनिश करने की संभावना है.