Shubman Gill's IPL Century: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 15 मई, सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में शतकीय पारी खेली. यह गिल का पहला आईपीएल शतक था. उन्होंने 58 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए. गिल गुजरात टाइटंस की ओर से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. उनके इस शतक पर दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर साथी खिलाड़ियों ने रिएक्शन दिए. 


गिल के इस शतक पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, “सुपरस्टार बन रहा है.” इसके अलावा मौजूदा सीज़न में केकेआर की कमान संभाल रहे नितीश राणा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए गिल के इस शतक पर रिएक्शन दिया. वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने भी गिल की तारीफ की. उथप्पा ने गिल के साथ-साथ हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की भी तारीफ की. इसी तरह से कई दिग्गजों ने गिल की शतक पर रिएक्शन दिए. यहां देखिए रिएक्शन...


















मैच जीत प्लेऑफ में पहुंची गुजरात


गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने 34 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में कदम रख दिया. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात आईपीएल 16 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. 


मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर गिल ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा साई सुदर्शन ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 गेंदों में 47 रन बनाए. वहीं टीम के बाकी सभी बल्लेबाज़ नाकाम दिखाई दिए. 


रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने 64 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. वहीं बाकी लगभग सभी बल्लेबाज़ नाकाम दिखाई दिए. 
 


ये भी पढ़ें...


GT vs SRH: हैदराबाद को हराकर लगातार गदगद हुए हार्दिक पांड्या, कप्तान को लेकर किया बड़ा दावा