Shoaib Akhtar On CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्लेऑफ में पहुंचने में उम्मीदें खत्म हो गई. ऐसा कहा जा रहा है कि सीजन के शुरूआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ड्रेसिंग रूम में काफी कुछ चल रहा था. जहां सीजन शुरू होने से पहले महेन्द्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी, वहीं रविन्द्र जडेजा को बीच सीजन में कप्तानी छोड़नी पड़ी. रविन्द्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान बने. दरअसल, रविन्द्र जडेजा ने जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ी तब तक टीम अपने 9 मैचों में 7 मैच हार चुकी थी. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है.


'चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट नहीं थी सीरियस'


रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट सीरियस नहीं थी. उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अगले सीजन फ्रेश माइंडसेट के साथ उतरना होगा. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट सीरियस नहीं थी. अगर धोनी ने सीजन शुरू होने से पहले कप्तानी छोड़ी तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट क्या कर रही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि अचानक रविन्द्र जडेजा को कप्तानी क्यों दी गई. इस सवाल का जवाब महज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट के पास है. उन्होंने सलाह दी कि अगले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को ज्याजा क्लीयर माइंडसेट से उतरना होगा.


'धोनी 2 सीजन और खेल सकते हैं'


वहीं, इस दौरान शोएब अख्तर ने महेन्द्र सिंह धोनी के भविष्य पर भी बात की. उन्होंने कहा कि धोनी हमेशा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए उपयोगी रहेंगे. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मेंटोर की भूमिका भी निभा सकते हैं. अख्तर ने कहा कि अगर धोनी चाहेंतो अगले 2 सीजन और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बतौर खिलाड़ी खेल सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि धोनी टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के मेंटोर की भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में अगर वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच या मेंटोर बनते हैं तो यह भी शानदार फैसला होगा.


ये भी पढ़ें-


Brendon McCullum: इंग्लैंड के नए कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कही ये बड़ी बात, जानें कितनी होगी सैलरी


IPL 2022: प्लेऑफ से बाहर हुई मुंबई, इन 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा निराशाजनक