Punjab Kings: आज IPL में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होगी. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के नजरिए से पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. पंजाब अब तक 11 में से 6 मैच गंवा चुकी है. प्लेऑफ में आसानी से पहुंचने के लिए उसे अपने बाकी तीनों मैच जीतने होंगे. यानी यहां से एक भी मुकाबला और गंवाना पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को कम कर सकता है. पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा की मानें तो पंजाब को अगर यह मैच जीतना है तो उसे बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन करना होगा. आकाश चोपड़ा ने मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी का भी पंजाब की जीत से कनेक्शन बताया है.


आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'पंजाब यह मैच सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के दम पर जीत सकती है. ईमानदारी से देखें तो पंजाब की गेंदबाजी काफी कमजोर है. यह बुरा आइडिया नहीं होगा कि आप टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनें. पंजाब सिर्फ तभी जीत सकती है जब या तो मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी ही न आए या फिर वह फिफ्टी बनाएं.'


आकाश चोपड़ा ने मयंक के रन न बना पाने को भी पंजाब के लिए मुसीबत बताया. उन्होंने कहा, 'पिछले मैचों में पंजाब ने बेयरस्टो को शिखर का ओपनिंग पार्टनर बनाकर सही रणनीति अपनाई. बाद में भानुका राजपक्षा की विस्फोटक बल्लेबाजी भी ठीक है लेकिन पंजाब की समस्या मयंक का रन नहीं बना पाना है.'


IPL के इस सीजन में मयंक पूरी तरह से लय से बाहर नजर आ रहे हैं. वह अब तक महज 19.56 की बल्लेबाजी औसत से 176 रन बना पाए हैं. इस दौरान मयंक का स्ट्राइक रेट भी 130 के अंदर रहा है. वह 10 मैचों में महज एक फिफ्टी लगा पाए हैं.


यह भी पढ़ें..


Watch: गिल्लियों ने दिया डेविड वॉर्नर का साथ, चहल की गेंद पर हो गए थे बोल्ड लेकिन..


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं होंगे विराट! इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए मिलेगा रेस्ट