आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर पहली बार पिता बने हैं. पत्नी की डिलेवरी की डेट नजदीक होने का कारण उन्होंने आईपीएल के कुछ मुकाबलों से ब्रेक ले लिया था. वह बायो बबल छोड़कर अपने वतन वापस लौट गए थे. अब पिता बनने के बाद उन्होंने बच्चे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. वहीं फैंस और क्रिकेटर उन्हें पिता बनने की बधाई दे रहे हैं.


इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में हेटमायर अपने बच्चे को गोद में लिए दिख रहे हैं. इंस्टाग्राम पर लगाई एक स्टोरी में वह अपने बच्चे को गोद में लेकर झुला रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया है और पत्नी के लिए लिखा कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं. हेटमायर अपनी पत्नी निरवानी का साथ देने के लिए कुछ दिनों के लिए वेस्टइंडीज गए हैं. वह आईपीएल के प्लेऑफ मैच शुरू होने से पहले वापस भारत लौट आएंगे.


 






 


शानदार रहा है मौजूदा सीजन
आईपीएल 2022 में शिमरोन हेटमायर का प्रदर्शन शानदार रहा है. कई मुकाबलों में उन्होंने अकेले दम पर मैच जिताया है. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं. वहीं मैच को फिनिश करने के लिए वह कई बार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करते हैं. मौजूदा सीजन में हेटमायर ने 11 मैच खेले हैं और 72.75 की औसत और 166.29 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए हैं. वह इस सीजन में अब तक 18 चौके और 21 छक्के भी जड़ चुके हैं.


RR ने सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी
इससे पहले जब हेटमायर अपने वतन के लिए रवाना हो रहे थे तो राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी. RR ने अपने बयान में कहा था  "शिमरोन हेटमायर अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए आज तड़के गयाना वापस चले गए हैं. हम उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके और उनकी पत्नी के साथ हैं. हम उम्मीद करते हैं कि शिमरोन फिर मुंबई लौटेंगे और आईपीएल 2022 में बचे हुए मैचों के लिए रॉयल्स के लिए फिर से खेलेंगे. ऑल द बेस्ट, हेटी. एक पिता के रूप में इस बार हम आपके वापस आने के लिए बेताब हैं!"


 






ये भी पढ़ें...


गुजरात नहीं लखनऊ को चीयर करते दिखे हार्दिक पांड्या के बेटे, भाई क्रुणाल ने शेयर की फोटो


IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया! सितंबर में हो सकती है टी-20 सीरीज