आईपीएल 2022 का 57वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल के सामने होंगे. मैच में हार्दिक के बेटे अगस्त्या पापा की टीम गुजरात को नहीं बल्कि अंकल की टीम लखनऊ को चीयर कर रहे हैं.


अगस्त्या को बताया लकी चार्म
क्रुणाल पांड्या ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्या लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी पहने हुए हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में अगस्त्या चश्मा लगाए हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फोटो को शेयर करते हुए क्रुणाल ने लिखा- कल के खेल के लिए मेरा लकी चार्म मिला. अगस्त्य की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.


 






 


15 करोड़ में किया था साइन
आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्रुणाल पांड्या को 8 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था. इस ऑक्शन के लिए क्रुणाल ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. वहीं हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन से पहले 15 करोड़ में साइन किया था. पांड्या को फ्रेंचाइजी की कमान भी सौंपी गई. वहीं राशिद खान का LSG का उपकप्तान बनाया गया.


अंक तालिका में दूसरे स्थान पर
हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात ने आईपीएल 2022 में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 8 में जीत हासिल की है. 16 अंकों के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं पहले नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है. लखनऊ ने भी 11 में से 8 मुकाबले जीते हैं लेकिन उनका नेट रन रेट गुजरात से बेहतर है.


ये भी पढ़ें...


Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट


IPL 2022: KKR ने रोहित-रहाणे की वाइफ की फोटो को किया शेयर, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल