Dhruv Jurel On MS Dhoni: राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ध्रुव जुरेल लगातार सुर्खियां बटोर रहे है. खासकर, इस खिलाड़ी के बड़े हिट लगाने की काबिलियत ने खासा प्रभावित किया है. वहीं, सोशल मीडिया पर आईपीएल के ऑफिशियल हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में ध्रुव जुरेल अपने सफर के बारे में बता रहे हैं. ध्रुव जुरेल वीडियो में कह रहे हैं कि मेरे पिता हमेशा मेहनत करने के लिए प्रेरित करते रहे हैं. मेरे पापा का मानना है कि आप बस मेहनत कर सकते हैं, अगर आप मेहनत करते हैं तो रिजल्ट जरूर मिलता है.

'मैं बचपन से महेन्द्र सिंह धोनी को टीवी पर देखता रहा, लेकिन...'

इस वीडियो में ध्रुव जुरेल कह रहे हैं कि वह पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं. मैं बचपन से महेन्द्र सिंह धोनी को टीवी पर देखता रहा... लेकिन जब उनसे आमने-सामने मिला तो खुद पर भरोसा नहीं हो रहा था. वह पल मेरे लिए सपने सच होने जैसा था. उन्होंने कहा कि पिछले साल धोनी के पास गया, बात नहीं हो पाई, लेकिन इस बार मैंने उनके साथ वक्त बिताया. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद मैंने महेन्द्र सिंह धोनी के साथ बातचीत की. वह लम्हा मेरे लिए बहुत स्पेशल था, ऐसा मानो सपने सच हो गए हैं. उस पल को कभी भुला नहीं सकता हूं.

मुझे अपनी मेहनत पर भरोसा है- ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल ने कहा कि मुझे आउट होने का डर नहीं लगता है. दरअसल, मेरा काम टीम के लिए तेजी से रन बनाना है. इसके अलावा मैं नेट्स में काफी पसीना बहाता हूं... मुझे अपनी मेहनत पर भरोसा है. मैं अपनी स्ट्रेंथ को मैच में बैक करता हूं. उस दिन मैंने रन बनाए तो मेरे घर वाले काफी खुश थे. खासकर, मेरी मां बेहद खुश थी. उस मैच के बाद मेरी मां का फोन आया.

ये भी पढ़ें-

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ बर्थडे मनाते पोस्ट की फोटो, बेटे अर्जुन को लेकर लिखी यह बात

IPL 2023: हरभजन सिंह ने बताया कौनसी 4 टीमें पहुचेंगी प्लेऑफ में, पिछले सीजन फाइनल खेलने वाली टीम को नहीं किया शामिल