RR Vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में राजस्थान रॉयल्स को शुक्रवार रात खेले गए मुकाबले में गुजरात टॉयटन्स के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.  इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन निशाने पर आ गए हैं. दिग्गज खिलाड़ियों और फैंस का मानना है कि संजू सैमसन टैलेंटेड तो हैं, लेकिन वो अपने टैलेंट को भुनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.


दरअसल, गुजरात के खिलाफ मैच में भी संजू सैमसन पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए नज़र नहीं आए. संजू सैमसन को गुजरात के खिलाफ अच्छी शुरुआत मिली थी. संजू ने 20 गेंद में 30 रन की पारी खेली. लेकिन वो बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए. एक बार फिर से वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. इसी बात को देखकर दिग्गज खिलाड़ी और फैंस बेहद निराश हुए.


संजू सैमसन के गैरजिम्मेदाराना रवैए को देखकर कमेंट्री कर रहे अनिल कुंबले और स्टॉस स्टाइरिस ने निराशा जाहिर की. अनिल कुंबले का मानना था कि जब पिछले ओवर में उनकी गलती के चलते यशस्वी जायसवाल रन आउट हुए थे तो उन्हें अगले ओवर में ही बड़ा शॉट लगाने की क्या जरूरत थी.


महंगी पड़ी संजू सैमसन की गलती


राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन की गलती बेहद भारी पड़ी और टीम वहां से उबर ही नहीं पाई. राजस्थान रॉयल्स को मैच में अच्छी शुरुआत मिली थी. पांच ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 47 रन था. लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ाती चली गई और 17.5 ओवर में 118 के स्कोर पर ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई.


गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है. राजस्थान रॉयल्स के 10 मैच में 10 प्वाइंट्स हैं. अगर राजस्थान प्लेऑफ में जगह बनाना चाहती है तो उसे अपने बाकी बचे चार में से तीन मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.