IPL Auction: आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में स्थित कोका-कोला स्टेडियम में आयोजित किया गया था. इस ऑक्शन में पुराने सभी ऑक्शन के रिकॉर्ड टूट गए. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी खिलाड़ी के नाम पर 20 करोड़ रुपये की बोली लगी हो. ऐसा इस बार के ऑक्शन में एक नहीं बल्कि दो बार हुआ. 


स्टार्क और कमिंस बने सबसे महंगे खिलाड़ी


ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा, तो वहीं पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने तो आईपीएल 2024 ऑक्शन की सुर्खियां बटौरी ही, लेकिन इनके अलावा भारत के मेरठ में रहने वाले एक अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिज़वी ने भी खूब सुर्खियां बटौरी हैं, और इसका कारण चेन्नई सुपर किंग्स है.


सीएसके ने खरीदा सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी


चेन्नई सुपर किंग्स यानी धोनी की आईपीएल टीम हर बार के ऑक्शन में एक स्पेशल और स्पष्ट रणनीति के साथ बैठती है. चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, और कोच स्टीवन फ्लेमिंग की सलाह मानते हुए सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों पर जोर लगाते हैं, जिनकी उन्हें आने वाले आईपीएल सीज़न में जरूरत होती है. सीएसके एक बार जिस खिलाड़ी पर भरोसा जताती है, फिर उसका साथ अंत तक नहीं छोड़ती फिर चाहे वो टीम इंडिया से ड्रॉप हुए खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे हो या एक युवा अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिज़वी.


समीर रिज़वी ने क्या कहा


आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिज़वी पर भरोसा जताया, और सिर्फ 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर बोली लगाने की शुरुआत की, और उसके बाद अंत तक बोली लगाती रही. चेन्नई सुपर किंग्स ने मेरठ के इस हार्ड हीटिंग बैट्समैन को 8.40 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीदा. इस तरह से समीर रिज़वी का नाम लोकप्रिय हो गया.


धोनी की टीम में शामिल होने के बाद समीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि, "यह भगवान का मेरे लिए एक गिफ्ट हैं, क्योंकि हर किसी को सीएसके के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता. मैं बहुत खुश हूं कि मैं एक चैंपियन टीम का हिस्सा बनने जा रहा हूं."


यह भी पढ़ें: INDW vs AUSW: इंग्लैंड को हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को हराने की तैयार में टीम इंडिया, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11