IPL 2022 Qualifier 1: IPL 2022 सीजन के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. 24 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. पहले क्वॉलीफायर में कोलकाता के ईडेन गार्डेन में गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की आमने-सामने होगी. बहरहाल, गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें हैं. 24 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच क्वॉलीफायर-1 खेला जाएगा. जबकि 25 मई को लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) क बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. दोनों मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेले जाएंगे.


इसके अलावा 27 मई को क्वॉलीफायर-2 और 29 मई को फाइनल खेला जाएगा. क्वॉलीफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, पिछले 2 दिनों से कोलकाता में मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है. आईए अब हम नजर डालते हैं उन 5 नियमों पर जो बारिश से मैच बाधित होने पर लागू किया जाएगा.


1- सुपर ओवर से होगा मैच का फैसला


फइनल समेत चारों प्लेऑफ मैच में अगर बारिश के वजह से मैच नहीं हो पाता है तो इस स्थिति में फैसला 5 ओवर के मैच या फिर सुपर ओवर से होगा. हालांकि, प्लेऑफ के सभी मैचों के लिए 200 मिनट अधिक मिलेंगे. लेकिन अगर इस अतिरिक्त समय में भी मैच नहीं हो पाता है तो फिर ऐसी स्थिति में सुपर ओवर से मैच का फैसला होगा. 


2- 200 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा


प्लेऑफ के पहले तीनों मैच अगर बारिश के वजह से 9.40 तक शुरू हो जाएंगे, तो फिर ओवरों की कटौती नहीं होगी. यानि, पूरे 20 ओवर के मैच खेले जाएंगे. वहीं, फाइनल में मैच के लिए प्लेऑफ के तीनों मैचों की तुलना में 30 मिनट अधिक मिलेंगे. बारिश के कारण अगर फाइनल रात 10.10 बजे तक शुरू होगा तो फिर ओवर कम नहीं होंगे. गौरतलब है कि फाइनल मैच रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि बाकी 3 प्लेऑफ 7.30 से खेले जाएंगे. 


3- क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर के लिए नहीं होगा रिजर्व डे


दोनों क्वॉलीफायर समेत एलिमिनेटर के लिए रिजर्व डे नहीं है. इस स्थिति में बारिश के कारण अगर कम से कम 5 ओवर का मैच नहीं हो पाता है तो फैसला सुपर ओवर से होगा. अगर सुपर ओवर भी संभव नहीं होगा तो फिर प्वॉइंट्स के आधार पर मैच का फैसला होगा. यानी, प्वॉइंट्स टेबल में जो टीम ऊपर रहेगी, उसे अगले राउंड के लिए जगह मिलेगी.


4- फाइनल मैच के लिए है रिजर्व डे


प्लेऑफ के पहले तीनों मैचों में रिजर्व डे नहीं होंगे, लेकिन फाइनल में रिजर्व डे होगा. अगर बारिश के कारण 29 मई को मैच संभव नहीं होगा तो फिर 30 मई के दिन मैच खेला जाएगा. वहीं, अगर 29 मई को टॉस होंगे लेकिन बारिश के कारण अगर एक भी बॉल का खेल नहीं होगा तो फिर अगले दिन यानी 30 मई को फिर से टॉस होगा.


5- फाइनल के लिए होंगे अतिरिक्त 2 घंटे


29 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्येडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए 200 मिनट के अलावा अतिरिक्त 2 घंटे मिलेंगे. लेकिन इसके बावजूद भी अगर कम से कम 5 ओवर का मैच नहीं पाने की स्थिति में सुपर ओवर से फैसला होगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: दिनेश कार्तिक ने अपनी वापसी को बताया बेहद खास, इन दो दिग्गजों का अदा किया शुक्रिया


IPL 2022 Qualifier 1: आज गुजरात और राजस्थान के बीच होगी भिड़ंत, जानें कब और कहां देखें लाइव स्‍ट्रीमिंग