Rajasthan vs Mumbai: आईपीएल 2021 में आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से ये मैच खेला जाएगा. इस मैच की विजेता टीम जहां प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगीवहीं हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ तक पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे. प्लेऑफ के तीन स्पॉट पहले ही तय हो चुके हैं. जबकि एक स्पॉट के लिए राजस्थान और मुंबई के अलावा कोलकाता और पंजाब भी दौड़ में है. 


आज के मैच में दोनों ही टीमें जीत के लिए भरपूर कोशिश तो करेंगी ही साथ ही अपने नेट रन रेट को भी बेहतर करना चाहेंगी. इसके अलावा इस मैच में कई आज कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी बनते हुए देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.


टी20 में 400 छक्कों के रिकॉर्ड से दो कदम दूर हैं रोहित शर्मा  


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के अब तक के सबसे सफल कप्तान तो हैं ही साथ ही सबसे कामयाब बल्लेबाज भी हैं. रोहित की नजरें आज टी20 में अपने 400 छक्के पूरे करने पर होंगी. अगर वो आज दो छक्के अपने नाम कर लेते हैं तो वो इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि, आईपीएल में रोहित अब तक 211 मैचों में 5,571 रन अपने नाम कर चुके हैं. इनमें से 4,300 से भी ज्यादा रन उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए बनाए हैं. 


डेविड मिलर हैं आईपीएल में 2,000 रन पूरे करने के नजदीक 


राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल में अपने 2,000 रन के आंकड़े से 41 रन दूर हैं. मिलर ने आईपीएल में अब तक 88 मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने लगभग 33 की औसत से 1,959 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल लेवल पर दक्षिण अफ़्रीका के लिए खेलने वाला ये बल्लेबाज अपने दम पर मैच का रूख पलटने का माद्दा रखता है. हालांकि इस साल अब तक मिलर ने केवल आठ ही मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 109 रन स्कोर किए हैं. 


इस साल टी20 में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं मुस्तफिजुर  


राजस्थान के मीडियम पेसर मुस्तफिजुर रहमान साल 2021 में टी20 में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं. अगर मुस्तफिजुर आज मुंबई के खिलाफ दो विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वो इस साल उनके टी20 में 50 विकेट पूरे हो जाएंगे. इस साल अब तक केवल अफगानिस्तान के राशिद खान ने टी20 में 50 विकेट लेने का कारनामा किया है. राशिद अब तक इस साल टी20 में 54 विकेट ले चुके हैं. 


मुस्तफिजुर रहमान ने इस साल एक बार फिर राजस्थान के लिए शानदार गेंदबाजी की है. इस लेफ्ट आर्म पेसर ने अब तक 12 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं. 


यह भी पढ़ें 


DC vs CSK: धीमी बल्लेबाजी पर धोनी के बचाव में उतरे कोच फ्लेमिंग, कहा- 'दुबई की पिच पर हर बल्लेबाज कर रहा था संघर्ष'


Junior Hockey World Cup: भारत में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से हटा इंग्लैंड, बताई ये वजह