Delhi vs Chennai: आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को कल दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. नौ ओवरों में चार विकेट गंवा चुकी धोनी की टीम दुबई की पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष करती नजर आई. अंबाती रायडू 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन और धोनी (18 रन) ने 64 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 136 रन तक पहुंचाने में मदद की. हालांकि धोनी अपनी इस पारी में लय में नहीं दिखें. उन्होंने ये 18 रन बनाने के लिए 27 बॉल खेलीं. इसके अलावा वो अपनी पारी में एक भी बाउंड्री स्कोर नहीं कर पाए. चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की इस धीमी पारी का बचाव करते हुए कहा है कि, दुबई की पिच पर रन बनाना बेहद मुश्किल था. धोनी ही नहीं किसी भी बल्लेबाज के लिए यहां रन बनाना आसान नहीं था, इसलिए पारी में उनकी एप्रोच पर सवाल उठाना गलत होगा. 

Continues below advertisement

मैच के बाद फ्लेमिंग ने कहा, "इस पिच पर केवल धोनी ही ऐसे बल्लेबाज नहीं थे जो रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. दुबई की इस धीमी विकेट पर किसी भी बल्लेबाज के लिए स्ट्रोक खेलना आसान नहीं था. 136 के स्कोर के बावजूद भी हमनें लगभग ये मैच जीत ही लिया था तो आप खुद सोच सकते हैं कि ये कितना मुश्किल विकेट होगा. यहां बड़े शॉट लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं था. पारी एक अंत में दिल्ली को भी रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा."

फील्डिंग में गलतियों के चलते गंवाया मैच 
 
साथ ही फ्लेमिंग ने कहा, "मैदान में हर कोई अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करता है. हमनें पिछले पांच दिनों में तीन मैच खेलें हैं, जिसके लिए हमें बहुत ज्यादा ट्रेवल करना पड़ा है. इसका असर मैच में भी देखने को मिला और हमनें फ़ील्डिंग के दौरान विकेट लेने के कई आसान मौके गंवाए जो कि निराशाजनक था. हालांकि हमारे पास अब भी पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन पाने का मौका है और हम अगले मैच में जीत के साथ इसे हासिल कारने की कोशिश करेंगे."
 
साथ ही उन्होंने कहा, "हम इस हार से ज्यादा मायूस नहीं हैं. अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं यहीं कहूंगा कि प्लेऑफ में हारने की बजाय मैं इन दो मैचों में हारना पसंद करता."

बेहद खराब फ़ॉर्म से गुजर रहे हैं धोनी 

Continues below advertisement

कल के मैच में कप्तान धोनी के स्ट्राइक रेट के चलते चेन्नई की टीम अंत में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. आईपीएल 2021 में धोनी बेहद ही खराब फ़ॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने इस साल 14 के औसत और 98 से भी कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आईपीएल में पिछले साल से ही धोनी का बल्ला खामोश चल रहा है. आईपीएल 2020 में भी धोनी ने 20 के औसत और महज 110 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें 

DC vs CSK: दिल्ली से हार के बाद निराश दिखे धोनी, कहा- 'इस पिच पर 150 तक का स्कोर काफी होता'

DC vs CSK: CSK को हराने के बाद बोले कप्तान पंत- 'आसानी से जीत सकते थे मैच, खुद से ही बना दिया मुश्किल'