Riyan Parag Record Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2022 Final: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इसमें राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 131 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में गुजरात की टीम बैटिंग कर रही है. हालांकि गुजरात की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. उसने 23 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए. इस मुकाबले के दौरान रियान पराग ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने कायरन पोलार्ड का आईपीएल 2017 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 


रियान पराग एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक 17 कैच लिए हैं. जबकि पोलार्ड ने आईपीएल 2017 में 15 कैच लिए थे. इस मामले में एबी डिविलियर्स टॉप पर हैं. डिविलियर्स ने 2016 में 19 कैच लिए थे. जबकि ड्वेन ब्रावो और डेविड मिलर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. ब्रावो ने आईपीएल 2013 में 14 कैच लिए थे. वहीं मिलर ने आईपीएल 2014 में 14 कैच लपके थे. 


गौरतलब है कि रियान के लिए आईपीएल 2022 कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने इस सीजन  में 17 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 183 रन बनाए. इस दौरान रियान ने महज एक अर्धशतक लगाया. उनकी काफी आलोचना भी हुई. उन्हें गेंदबाजी का भी मौका मिला. पराग ने इस सीजन में 24 गेंदें फेंकते हुए 59 रन दिए और एक विकेट लिया. 


एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर्स -



  • 19 एबी डिविलियर्स (2016)

  • 17 रियान पराग (2022)*

  • 15 के पोलार्ड (2017)

  • 14 डी ब्रावो (2013)/डी मिलर (2014)


यह भी पढ़ें : IPL 2022 Final: राजस्थान-गुजरात के बीच फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वायरल हुई फोटो


GT vs RR Final: दमदार गेंदबाजी से हार्दिक पांड्या ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, फाइनल में ऐसा करने वाले बने दूसरे कप्तान