IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के लिए उनके पहले कप्तान शेन वार्न हमेशा से ही बेहद ख़ास रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में आईपीएल का खिताब जिताया था. वहीं अब शेन वार्न को लेकर राजस्थान रॉयल्स के पूर्व असिस्टेंट कोच मोंटी देसाई ने उन्हें लेकर एक दिलचस्प स्टोरी सुनाई है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2009 में वो नहीं खेलने वाले थे लेकिन अचानक से मैदान में आ गए थे.


सचिन ने पूछा था सवाल 


शेन वार्न को लेकर सचिन के साथ एक किस्से का जिक्र करते हुए पूर्व असिस्टेंट कोच मोंटी देसाई ने बताया कि उस सीजन में वार्न को नहीं खेला था. लेकिन डरबन में मुंबई के खिलाफ मैच से पहले मैं सचिन से नाश्ते के टेबल पर टकरा गया था. इस दौरान उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या इस मैच में शेन वार्न खेलेंगे. मैंने उन्हें बता दिया कि वो नहीं खेल रहे हैं. थोड़ी देर बाद मुझे एहसास हुआ कि मैंने गलत कर दिया. इसके बाद मैं सीधे डैरेन बेरी और वार्न के पास गया और उन्हें सब बता दिया. इस दौरान शेन वार्न मुझे समझाया और आराम करने को कहा. इसके बाद वो तैयार हो कर मैच खेलने चले गए. 


सचिन को आउट करने के लिए की थी प्लानिंग 


इस मैच में शेन वार्न ने सचिन को आउट किया था. इस विकेट की दम पर ही राजस्थान इस मैच को जीतने में भी सफल रही थी और वार्न को मैन ऑफ मैच मिला था. ऐसे में इस मैच को लेकर बात करते हुए हुए मोंटी देसाई बताया कि मैंने मैच के बाद उनसे पूछा था कि क्या उन्होंने सचिन को आउट करने के लिए कोई योजना बनाई थी. जिस पर उन्होंने कहा हां. उन्होंने कहा कि सचिन ने पहली दो गेंदों पर स्वीप किया था. लेकिन वो अगली फ्लिपर को पढ़ नहीं सके थे और एलबीडबल्यू हो गए थे. 


उनकी मौत को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए एक सदमे के जैसे थी. जब हमे पता चला तो मैंने सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स के मालिक से बात की. उन्होंने जब पुष्टि की, तब मुझे इस बात का यकीन हुआ. तब तक ये न्यूज़ हर न्यूज़ चैनल पर आ गई थी. 


ये भी पढ़ें...


GT vs RR Final: पांड्या-सैमसन के पास वॉर्नर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, IPL फाइनल में कर सकते हैं ये कमाल


IPL 2022 Closing Ceremony: टाइमिंग और थीम से लेकर सेलिब्रिटी लाइन-अप तक, जानें क्लोजिंग सेरेमनी से जुड़ी A टू Z जानकारी