Virat Kohli On Wriddhiman Saha: लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने शानदार पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 43 गेंदों पर 81 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. रिद्धिमान साहा के पारी की कई दिग्गजों ने तारीफ की. वहीं, विराट कोहली भी रिद्धिमान साहा की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रिद्धिमान साहा का फोटो शेयर किया. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि क्या खिलाड़ी हैं... बहरहाल, सोशल मीडिया पर रिद्धिमान साहा लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं.


'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा हों रिद्धिमान साहा'


वहीं, सोशल मीडिया फैंस का कहना है कि चोटिल केएल राहुल की जगह रिद्धिमान साहा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए. फैंस का मानना है कि रिद्धिमान साहा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए. खासकर, विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी के बाद यह मांग जोर पकड़ने लगी है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चोटिल केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में चयनकर्ता किस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हैं.














क्या रिद्धिमान साहा पर दांव खेलेंगे चयनकर्ता?


दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन में रिद्धिमान साहा लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी से फैंस समेत दिग्गजों को खासा प्रभावित किया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रिद्धिमान साहा पर चयनकर्ता दांव खेलते हैं या नहीं, यह तो वक्त ही बता पाएगा, लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहा है. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच 7 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: क्या पंजाब किंग्स को हरा पाएगी नितीशा राणा की KKR? जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद SRH की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार, जानिए क्या है समीकरण