RCB Playing XI: विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 में नई जर्सी और नए नाम के साथ उतरी थी. हालांकि, उसका प्रदर्शन बिल्कुल भी नया नहीं रहा. ऐसे में आरसीबी के फैंस काफी निराश हैं. आरसीबी को हमेशा से अपने टीम चयन को लेकर भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. खैर, आज आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है. आज यह टीम बिल्कुल अलग नजर आ सकती है. यहां जानिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन अब तक 4 मैच खेले हैं. इस दौरान फाफ डु प्लेसिस की इस टीम को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने घर पर ही दो मैच गंवाए हैं. प्वाइंट्स टेबल में बेंगलुरु की टीम आठवें स्थान पर है. हालांकि, अभी आरसीबी के पास वापसी करने का पूरा मौका है, लेकिन यहां से उसे हर कदम सोच समझकर उठाना होगा. 


इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता 


तीन हार के बाद अब बेंगलुरु विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार और लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. वहीं आज स्टार तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, आरसीबी के पास बेंच पर कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में आज टीम कई बदलाव कर सकती है. 


इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका 


आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो आज इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स को मौका मिल सकता है. जैक्स कैमरून ग्रीन या रीस टॉप्ले की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल हो सकते हैं. विल जैक्स टॉप ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज हैं और साथ ही अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. इंग्लैंड की टी20 टीम में जैक्स तीन नंबर पर ही खेलते हैं. ऐसे में आरसीबी उन्हें आज तीन नंबर पर मौका दे सकती है. वहीं हाल ही में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले आकाश दीप भी आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.  


बेंगुलरु की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय कुमार वैशाख, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.