Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings playing 11 pitch report IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बैंगलोर फिलहाल पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. उसने अब तक 12 मैच खेले हैं और 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि पंजाब 8वें स्थान पर है. पंजाब ने 11 में से 5 मैच जीते है. जबकि उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.


पंजाब को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में राजस्थान ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. पंजाब ने इस मुकाबले में 190 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन टीम के गेंदबाज राजस्थान को जीतने से नहीं रोक पाए. पंजाब इस मुकाबले के लिए गेंदबाजी में बदलाव कर सकता है.


बैंगलोर के खिलाड़ी फॉर्म में हैं. टीम ने अपने पिछले दो मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है. बैंगलोर ने हैदराबाद के 67 रनों से और चेन्नई को 13 रनों से हराया था. संभवत: आरसीबी अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं करेगी. हालांकि टीम के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म थोड़ा मुश्किल बढ़ा सकती है.


पिच की बात करें तो शाम के बाद मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ओस का असर दिख सकता है. हालांकि यह गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. गेंदबाज इस पिच पर अच्छी ग्रिप के साथ बॉलिंग कर सकेंगे.


संभावित प्लेइंग इलेवन -


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड


पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा


यह भी पढ़ें : अमेरिकी लीग में निवेश के बाद शाहरुख खान का बड़ा फैसला, UAE टी20 लीग में भी खरीदी टीम


Prithvi Shaw: क्या इस सीजन मैदान पर वापसी कर पाएंगे पृथ्वी शॉ?, शेन वाटसन ने दिए ये संकेत