Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचकों के निशाने पर हैं. पूर्व भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल हो रहे हैं, लेकिन क्या विराट कोहली फिर से एंकर रोल में चल गए हैं? क्या विराट कोहली का एंकर रोल में खेलना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सही फैसला है. इन तमाम सवालों के जवाब दिए हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने. रॉबिन उथप्पा का मानना है कि विराट कोहली अपनी जगह सही हैं. वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं टीम को उसकी जरूरत है.


रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर क्या कहा?


रॉबिन उथप्पा ने कहा कि मैं पूरी तरह से विराट कोहली के साथ इत्तेफाक रखता हूं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है जो विराट कोहली के अप्रोच पर सवाल कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि गेम को देखने का सबका अपना नजरिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली पावरप्ले में तेजी से बटोरते हैं, लेकिन मिडिल ओवर्स में धीमे हो जाते हैं, क्योंकि उस वक्त वह स्ट्राइक रोटेट करने को प्राथमिकता देते हैं और वक्त नजाकत के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की जरूरत भी यही रहती है.


विराट कोहली धीमी बल्लेबाजी क्यों करते हैं?


रॉबिन उथप्पा कहते हैं कि अगर आप आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि वह शुरूआत के 2 ओवर आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं और रन बटोरते हैं, लेकिन उसके बाद एंकर की भूमिका में आ जाते हैं. बहरहाल, इस तरह रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली की बल्लेबाजी करने के तरीके का बचाव किया है. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन में विराट कोहली धीमी बल्लेबाजी के कारण लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं, लेकिन अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली का बचाव किया है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: सपना गिल विवाद और फिलिप सॉल्ट की शानदार फॉर्म पृथ्वी शॉ के लिए बनी मुसीबत? क्या बाकी मैचों में गर्म करेंगे बेंच


IPL 2023: रिद्धिमान साहा के फैन हुए विराट कोहली!, फैंस बोले- इस विकेटकीपर बल्लेबाज को WTC फाइनल में मिले मौका