RCB vs SRH: IPL में आज (23 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा. दोनों टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी. इस सीजन में दोनों ही टीमें शानदार लय में नजर आ रही हैं. RCB जहां अपने 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है, वहीं SRH की टीम 6 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.
SRH ने खराब शुरुआत के बाद जीते लगातार चार मैचसनराइजर्स के लिए इस सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा दिए थे. इसके बाद से टीम ने अपने पिछले चारों मैच लगातार जीते हैं. सनराइजर्स का टॉप ऑर्डर पूरी तरह लय में नजर आ रहा है. विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, मार्करम और निकोलस पूरन अपने-अपने कोटे के रन बराबर बना रहे हैं. गेंदबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन और मार्को यान्सिन दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं. टीम की एकमात्र कमजोरी छठे और सातवें नंबर की कमजोर बल्लेबाजी है हालांकि अब तक इस टीम को इन बल्लेबाजों के योगदान की जरूरत नहीं पड़ी है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल/जे सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक.
RCB के लिए विराट का फॉर्म चिंता का विषयRCB की टीम इस सीजन में जोरदार लय में है. टीम के लिए बल्लेबाजी में फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक अच्छा योगदान दे रहे हैं. कार्तिक तो अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. बल्लेबाजी में RCB के लिए ओपनर अनुज रावत के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी और विराट कोहली की खराब फॉर्म ही चिंता का विषय होगी. बाकी गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी अपना काम बखूबी कर रहा है. हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और सिराज की तेज गेंदबाजी तिकड़ी अब तक काफी प्रभावी दिखी है. स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने भी अपनी छाप छोड़ी है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयांश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
हेड टू हेड रिकॉर्ड:दोनों टीमें अब तक 20 बार आमने-सामने हुई हैं. इसमें हैदराबाद ने 11 मैच जीते हैं और बैंगलोर की टीम 8 बार विजेता रही है. एक मैच बेनतीजा रहा है.
कैसा है पिच और मौसम का मिजाज?ब्रेबोर्न की विकेट बल्लेबाजों की मददगार नजर आ रही है. इस सीजन में इस विकेट पर पहले और बाद में खेलने वाली टीमें 200 पार रन भी बना चुकी हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में भी रनों की अच्छी बारिश हो सकती है. ओस का फैक्टर अब इतना प्रभावी नहीं रह गया है ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को इतनी ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें..