पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा मानते हैं कि IPL 2022 में लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में एक साथ खेलते नहीं दिख पाएंगे. चोपड़ा कहते हैं कि वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है, जहां स्पिनर को इतनी मदद नहीं मिलती फिर भारत के पास रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर स्पिनर भी हैं जिनका खेलना लगभग तय माना जा सकता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में तीसरे स्पिनर की जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बनती है.


गौरतलब है कि IPL के इस सीजन में युजवेंद्र चहल 6 मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं. वह फिलहाल IPL 2022 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. पर्पल कैप उन्हीं के सिर सजी हुई है. चहल के बाद दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं. कुलदीप ने 6 मैचों में 13 विकेट चटका दिए हैं. दोनों गेंदबाजों का इकनॉमी रेट भी 8 के अंदर है. टीम इंडिया में कुलदीप और चहल की इस दिग्गज जोड़ी को 'कुलचा' का नाम दिया गया है. विपक्षी टीमों के लिए यह जोड़ी बेहद खतरनाक साबित होती रही है. आकाश चोपड़ा से उनके यू-ट्यूब चैनल पर जब इस जोड़ी के टी-20 वर्ल्ड कप में एक साथ खेलने की संभावना से जुड़ा सवाल पूछा गया तो जवाब में 'ना' मिला.


आकाश चोपड़ा ने कहा, 'प्रैक्टिकली सोचें तो रविंद्र जडेजा वर्ल्ड कप में जरूर होंगे. वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में प्रभावी है. भारतीय टीम वाशिंगटन सुंदर को भी इसी नजरिए से प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. वह टीम को ऑफ-ब्रेक बॉलिंग का विकल्प देते हैं. वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में है तो वहां तीन स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का कोई मतलब नहीं है. तो मुझे नहीं लगता कि 'कुलचा' इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में एक साथ खेल पाएंगे.'


हालांकि आकाश यह मानते हैं कि अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में यह जोड़ी जरूर खेलते दिख सकती है. आकाश कहते हैं, 'मैं वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने आंख और कान खुले रखता हूं क्योंकि भारत में होने वाले इस वर्ल्ड कप में यह जोड़ी जडेजा के साथ खेलते नजर आ सकती है.'


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: दमदार टीम के बावजूद क्यों अच्छा खेल नहीं दिखा पा रही पंजाब, कहां हो रही है गलती?


IPL 2022: दिनेश कार्तिक की बैटिंग देख डिविलयर्स के मन में जागी ये इच्छा, पढ़ें विस्फोटक बल्लेबाज के मन की बात