IPL में आज (23) गुजरात टाइटंस (GT) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे आमने-सामने होगी. पिछले तीन मैच लगातार गंवा चुकी कोलकाता के लिए यह मैच अपना आत्मविश्वास हासिल करने और जीत के ट्रैक पर लौटने के उद्देश्य से बहुत खास होगा. वहीं गुजरात की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे निकलने की होगी.


KKR के खिलाड़ियों में निरतंरता की कमी
KKR अपने 7 में से 4 मुकाबले हार कर प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. यह टीम IPL 2022 की अच्छी शुरुआत को बरकरार रख पाने में असफल रही है. KKR ने इस IPL के शुरुआती चार में से 3 मुकाबले जीते थे. बहरहाल टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान श्रेयस  अय्यर जोरदार फॉर्म में हैं. पिछले मैच में आरोन फिंच भी शानदार लय में नजर आए थे. ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और पैट कमिंस भी इस IPL में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अपना जलवा दिखा चुके हैं. गेंदबाजी में उमेश यादव कमाल कर रहे हैं. हालांकि टीम को कई मोर्चों पर संघर्ष भी करना पड़ रहा है. बल्लेबाजी में नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर और शेल्डन जैक्सन से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. कमिंस और रसेल में भी निरंतरता की कमी. गेंदबाजी में भी उमेश और वरूण के अलावा अन्य कोई गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाए हैं.


ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, एरॉन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.


गुजरात की टीम में सभी मैच विजेता खिलाड़ी
दूसरी ओर, गुजरात की टीम चैंपियन की तरह खेलती नजर आ रही है. टीम 6 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और राशिद खान बल्लेबाजी में अपना दम दिखा चुके हैं. ये सभी खिलाड़ी अपने-अपने दम पर एक-एक मैच जीता चुके हैं. गेंदबाजी में भी मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन और राशिद खान की तिकड़ी खूब कमाल कर रही है. गुजरात के लिए चिंता की बात विजय शंकर और मैथ्यू वेड जैसे बल्लेबाज हैं जो अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं.


ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.


कैसा रहेगा पिच का मिजाज और मौसम का हाल
मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी में मददगार साबित होगी. मुकाबला दिन में है, ऐसे में यहां मौसम का भी ज्यादा प्रभाव नहीं रहेगा. यानी बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस से ज्यादा परेशानी नहीं होगी. ऐसे में टॉसी की भूमिका इतनी निर्णायक नहीं होगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर कोई टीम 180+ पहुंच जाती है तो जीत की राह आसान हो सकती है.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: हैदराबाद कैंप में मस्ती भरी शाम, 'सनराइजर्स गॉट टैलेंट' में डेल स्टेन बने हॉलीवुड स्टार तो भुवी ने अपनाया कैरेबियाई लुक


IPL 2022 में लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं दिख पाएगी यह जोड़ी! पूर्व क्रिकेटर ने बताया क्या है कारण