RCB vs SRH Match Weather Report: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस के बीच 21 मई की शाम को मुकाबला खेला जाएगा. यह इस आईपीएल सीजन में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला होगा. इसके बाद 23 मई से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जायेंगे. अभी तक प्लेऑफ के लिए 3 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. चौथी टीम कौन सी होगी, वो इस मैच के बाद ही तय हो पायेगा. आरसीबी और गुजरात के बीच मैच में बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. ऐसे में बैंगलोर टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है.


आरसीबी और गुजरात के मुकाबले के बीच ऐसा रहेगा मौसम


आरसीबी और गुजरात के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यू वेदर के अनुसार 60 से 70 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है. दोपहर 1 बजे के बाद बैंगलोर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मैच के दौरान लगभग 70 फीसदी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. तापमान की बात की जाए तो वह न्यूनतम 23 जबकि अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.


अगर मैच रद्द हुआ तो किसे मिलेगी जगह


इस मुकाबले को यदि बारिश की वजह से रद्द किया जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा. ऐसी स्थिति में बैंगलोर के 15 अंक हो जायेंगे. लेकिन यदि मुंबई इंडियंस अपने आखिरी लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे देती है तो वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी. हालांकि यदि हैदराबाद की टीम मुंबई को मात देती है तो आरसीबी मैच रद्द होने के बावजूद 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर लेगी.


आरसीबी अभी पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. बैंगलोर का नेट रनरेट मुंबई इंडियंस के मुकाबले काफी बेहतर है. अभी तक प्लेऑफ के लिए गुजरात, चेन्नई और लखनऊ की टीम क्वालीफाई कर चुकी है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: कॉनवे ने लगाया सीजन का 1000वां छक्का, KKR ने सबसे ज्यादा तो DC के बल्लेबाजों ने जड़े सबसे कम छक्के