CSK vs DC, Devon Conway: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ओपनर ड्वेन कॉनवे (Devon Conway) ने शानदार पारी खेली. ड्वेन कॉनवे ने 52 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े. साथ ही ड्वेन कॉनवे ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन का 1000वां छक्का लगाया. ड्वेन कॉनवे ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्पिनर ललित यादव (Lalit Yadav) की गेंद पर सीजन का 1000वां छक्का जड़ा. आईपीएल इतिहास का यह महज दूसरा सीजन है, जब बल्लेबाजों ने 1000 छक्के लगाए हैं. आईपीएल 2022 सीजन में 1062 छक्के लगे थे.


कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने जड़े हैं सर्वाधिक छक्के


अब तक आईपीएल 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने सर्वाधिक छक्के जड़े. इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज 118 छक्के जड़ चुके हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने सबसे कम छक्के लगाए. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने महज 61 छक्के जड़े. वहीं, इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. फॉफ डु प्लेसी के नाम 36 छक्के दर्ज है. जबकि इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे हैं. शिवम दुबे 34 छक्के जड़ चुके हैं.


इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के


इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) तीसरे नंबर पर काबिज हैं. अब तक इस सीजन अब तक ग्लेन मैक्सवेल 30 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चौथे नंबर पर हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 छक्के लगाए हैं.


ये भी पढ़ें-


DC vs CSK: दिल्ली के खिलाफ चेन्नई ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन में किसे मिली जगह


IPL 2023: सैम करन और हेटमायर के बीच मैच के दौरान बवाल! पढ़ें फिर कैसे राजस्थान के खिलाड़ी ने लिया बदला