Indian Premier League 2023, RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच बैंगलोर टीम के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. गतविजेता गुजरात जहां पहले ही प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को सुनिश्चित कर चुकी है. वहीं आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा 8 विकेट से मात दी थी. आरसीबी के लिए इस मैच में विराट कोहली ने शतकीय तो कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने भी अपना पिछला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ ही खेला था. इस मैच में शुभमन गिल के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली थी. गुजरात ने हैदराबाद 34 रनों से मात दी थी.


हेड टू हेड रिकॉर्ड


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच अभी तक आईपीएल इतिहास में 2 बार भिड़ंत देखने को मिली है. इसमें से गुजरात ने 1 जबकि आरसीबी ने 1 मुकाबले को अपने नाम किया है.


पिच रिपोर्ट


दोनों टीमों के बीच में यह मैच बैंगलोर टीम के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई दिया है. बैंगलोर की पिच पर रन काफी तेजी से बनते हुए देखने को मिलते हैं. ऐसे में गेंदबाजों के लिए रन रोकना काफी मुश्किल भरा होता है. यहां पर अब तक 87 मैचों में से 37 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.


संभावित प्लेइंग 11


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.


गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दसुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद.


कब और कहां देख सकते यह मुकाबला?


बैंगलोर और गुजरात के बीच में खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर फ्री में देख सकते हैं.


मैच प्रिडिक्शन


इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो किसी दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबरी का दिख रहा है. आरसीबी ने जहां अपने पिछले कुछ मुकाबलों में काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाया. वहीं गुजरात का पूरे सीजन काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता है, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना इस मैदान पर थोड़ा आसान काम हो जाता है. हालांकि मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.


यह भी पढ़ें...


Watch: कुमार संगाकारा ने ड्रेसिंग में खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला, अगले सीजन को लेकर दिया बड़ा हिंट!