DC vs RCB Interesting Stats: IPL 2023 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़त है. यह मुकाबला आज (6 मई) शाम 7.30 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला कड़ी टक्कर का रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीजन के अपने पिछले चारों मुकाबलों में इन दोनों टीमों ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. इन टीमों ने अपने-अपने पिछले चार मुकाबलों में से तीन-तीन जीत हासिल की है. इस सीजन हुई इन दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत में जिस तरह विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच आपसी विवाद एक बार फिर से सामने आया था, उस लिहाज से भी यह मैच बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. इस मुकाबले को कुछ रोचक आंकड़े भी दिलचस्प बना रहे हैं. ये आंकड़े क्या-क्या हैं, यहां जानें...



  • IPL 2023 में जिन भी गेंदबाजों ने दाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने कम से कम 15 ओवर फेंके हैं, उनमें कुलदीप यादव (6.30) और अक्षर पटेल (6.34) का इकोनॉमी रेट सबसे बेहतर रहा है.

  • विराट कोहली इस सीजन तेज गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में ढेर सारे रन बना रहे हैं. IPL 2023 में फास्ट बॉलर्स के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 73 और स्ट्राइक रेट 167 है. लेकिन स्पिनर्स के खिलाफ वह इस सीजन काफी संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. 

  • अक्षर पटेल के सामने फाफ डुप्लेसिस फ्लॉप रहे हैं. अक्षर की 81 गेंदों पर डुप्लेसिस ने महज 89 रन बनाए हैं. इस दौरान वह तीन बार आउट भी हुए हैं. 

  • ग्लेन मैक्सवेल और कुलदीप यादव के हेड टू हेड आंकड़े भी लाजवाब हैं. इन दोनों की सामना चार मैचों में हुआ है और इन चारों मुकाबलों में कुलदीप ने मैक्सवेल को पवेलियन भेजा है. हालांकि मैकस्वेल ने इस दौरान कुलदीप की 22 गेंदों पर 268 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 59 रन जड़े हैं. कुलदीप यादव के खिलाफ आईपीएल में किसी बल्लेबाज का यह सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है.

  • RCB ने इस सीजन जो पांच मुकाबले जीते हैं, उनमें से चार जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए मिली है.

  • मोहम्मद सिराज इस सीजन पावरप्ले में शानदार रहे हैं. उन्होंने पावरप्ले में महज 5.4 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए हैं.

  • दिनेश कार्तिक अगर आज के मैच में विकेट के पीछे दो शिकार कर लेते हैं तो वह IPL इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर बन जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो वह इस मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे.


यह भी पढ़ें...


Lucknow Pitch IPL 2023: जल्दबाजी में हुआ रिनोवेशन पड़ गया उल्टा, अब फिर से तैयार की जा सकती है लखनऊ की पिच