IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस के साथ होगी. प्लेऑफ की रेस के मद्देनज़र इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले सीएसके को बड़ी राहत मिली है. सीएसके के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट हो गए हैं. इतना ही नहीं बेन स्टोक्स आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन के लिए बेन स्टोक्स पर 17 करोड़ रुपये का दांव लगाया था. हालांकि अभी तक सीएसके का यह दांव कोई काम नहीं आया है. बेन स्टोक्स ने आईपीएल के शुरुआती मैचों में हिस्सा जरूर लिया पर वो सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए ही मैदान पर उतरे थे. बाद में स्टोक्स की चोट और ज्यादा बढ़ गई और उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर ही बैठना पड़ा.


सीएसके की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बेन स्टोक्स अब पूरी तरह से फिट हैं. सीएसके की ओर से बयान जारी कर कहा गया, ''बेन स्टोक्स अब फिट हैं. बेन स्टोक्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.''


प्लेइंग 11 में तय नहीं स्टोक्स की जगह


हालांकि यह साफ नहीं है कि बेन स्टोक्स गेंदबाजी के लिए भी फिट हैं या नहीं. इतना ही नहीं फिट होने के बावजूद बेन स्टोक्स के लिए प्लेइंग 11 में जगह बना पाना आसान नज़र नहीं आ रहा है. चूंकि चेपॉक की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है इसलिए मोईन अली को कप्तान धोनी हर हाल में प्लेइंग 11 में रखना चाहेंगे.


कॉन्वे और पाथिराना ने भी अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. इन दोनों का खेलना भी तय माना जा रहा है. अब प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए स्टोक्स को तीक्षणा और सेंटनर से चुनौती का सामना करना होगा. स्टोक्स, तीक्षणा और सेंटनर में से किसी एक को ही प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी.


बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाला यह मुकाबला सीएसके के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. अगर आज सीएसके मुंबई इंडियंस को हराने में कामयाब रहती है तो फिर वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर टू बन जाएगी. इतना ही नहीं उसके प्लेऑफ में खेलने की संभावना भी बढ़ जाएगी.