RCB vs DC Match Prediction: IPL में आज (6 मई) रात दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह 31वां मुकाबला होगा. इन टीमों के बीच अब तक हुए 30 मैचों में बैंगलोर की टीम का पलड़ा भारी रहा है. RCB ने 19 मुकाबले जीते हैं. यहां दिल्ली के हिस्से केवल 10 जीत आई हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. 


इन टीमों के बीच हुए पिछले सभी चार मुकाबले RCB ने ही जीते हैं. इस सीजन में भी यह दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं. 15 अप्रैल को हुई टक्कर में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से मात दी थी. हालांकि हेड टू हेड रिकॉर्ड में RCB के एकतरफा हावी होने के बावजूद आज के मैच में उन्हें दिल्ली के खिलाफ आसानी से जीत हासिल नहीं हो सकेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली की टीम हर मैच के साथ अपना प्रदर्शन बेहतर करती जा रही है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में 5 मुकाबले लगातार हारने के बाद अपने पिछले चार में से तीन मुकाबले जीते हैं.


RCB: ताकत और कमजोरी
RCB की ताकत टॉप ऑर्डर है. कोहली, डुप्लेसिस और मैक्सवेल शानदार लय में है और हर मुकाबले में इन तीन में से कोई दो बल्लेबाज जबरदस्त खेल दिखा ही देते हैं. इसके बाद गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. फिर इस टीम में जोस हेजलवुड की भी वापसी हो चुकी है, जो पिछले मैच में लाजवाब रहे थे. वानिंदु हसरंगा इस टीम के स्पिन विभाग का ठीक-ठाक प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस टीम की चिंता का विषय केवल मिडिल ऑर्डर है. टॉप-3 के बाद किसी भी बल्लेबाज ने नियमित प्रदर्शन नहीं किया है.


DC: ताकत और कमजोरी
दिल्ली कैपिटल्स की ताकत गेंदबाजी है. दिल्ली के पास तेज गेंदबाजों में एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद के रूप में एक से बढ़कर एक गेंदबाज हैं. स्पिन विभाग में भी कुलदीप और अक्षर की जोड़ी सटीक बैठ रही है. इस टीम ने जो भी मुकाबले इस सीजन जीते हैं, वह गेंदबाजी के दम पर ही जीते हैं. बाकी बल्लेबाजों में अक्षर पटेल को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी नियमित परफॉर्मेंस नहीं दे पा रहा है. डेविड वॉर्नर शुरुआती मुकाबलों में खूब रन बना रहे थे लेकिन अब उनका बल्ला भी खामोश है. फिल साल्ट, मिचेल मार्श से लेकर मनीष पांडे तक सभी इक्का-दुक्का मैचों में ही चल पाए हैं.


किसके हाथ लगेगी बाज़ी?
इस सीजन RCB ने अपने 9 मुकाबलों में 5 जीत दर्ज की है, वहीं दिल्ली को इतने ही मुकाबलों में 3 विजय हासिल हुई है. यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड के साथ ही हालिया फॉर्म RCB का पलड़ा भारी बता रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ मैचों से दिल्ली की टीम ने जो वापसी की है और जिस तरह का जज्बा दिखाया है, उससे मुकाबला बराबरी का नजर आ रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अगर बल्लेबाज थोड़ा भी अच्छा खेल जाते हैं तो बाकी काम गेंदबाज आसानी से निपटा सकते हैं. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद रोमांचक रहने के आसार हैं.


यह भी पढ़ें...


Rishabh Pant Update: मैदान पर वापसी की तैयारी में जुटे ऋषभ पंत, इंस्टा स्टोरी के जरिए दी रिकवरी अपडेट