RCB vs CSK: करो या मरो के मैच में बेंगलुरु ने मारी बाजी, चेन्नई को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में किया क्वालीफाई
IPL 2024 RCB vs CSK: आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 7 विकेट पर 191 रन ही बना सकी.
बैकग्राउंड
Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु...More
करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 7 विकेट पर 191 रन ही बना सकी.
19 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 विकेट पर 184 रन हो गया है. चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंद में 35 रन बनाने हैं, और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 17 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 20 गेंद में 42 और एमएस धोनी 11 गेंद में सात 19 पर हैं.
18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 विकेट पर 166 रन है. चेन्नई को जीत के लिए 13 गेंद में 53 रन बनाने हैं, और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 35 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 17 गेंद में 31 और एमएस धोनी सात गेंद में सात 13 पर हैं.
17 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 विकेट पर 151 रन है. चेन्नई को जीत के लिए 18 गेंद में 68 रन बनाने हैं, और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 49 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 12 गेंद में 18 और एमएस धोनी छह गेंद में सात 12 पर हैं.
16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 विकेट पर 138 रन है. चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंद में 81 रन बनाने हैं, और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 63 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा आठ गेंद में 10 और एमएस धोनी चार गेंद में सात रन पर हैं.
15वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 129 रनों पर छह विकेट गंवा दिए हैं. चेन्नई को जीत के लिए 30 गेंद में 90 और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 71 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी क्रीज पर हैं.
14वें ओवर में 119 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां विकेट गिर गया है. शिवम दुबे 15 गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए. मैच अब पूरी तरह से बेंगलुरु की पकड़ में है. 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 125 रन है. चेन्नई को 36 गेंद में जीत के लिए 94 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर क्रीज पर हैं.
13वें ओवर में 115 रनों पर चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथा विकेट गंवा दिया है. रचिन रवींद्र 37 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई के हाथ से मैच अब फिसल गया है. शिवम दुबे भी अपनी लय में नहीं दिख रहे हैं.
12वें ओवर में लॉकी फर्गयूसन ने 19 रन दिए. रचिन रवींद्र ने इस ओवर में दो छक्के जड़े और एक नो बॉल पर चौका मारा. 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 110 रन है. रचिन रवींद्र 33 गेंद में 58 रन पर हैं. वह 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. शिवम दुबे 11 गेंद में 4 रन पर हैं.
11वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ चार रन दिए. मैक्सवेल की गेंद काफी स्पिन हो रही है. 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 91 रन है. रचिन रवींद्र 29 गेंद में 41 रन पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. शिवम दुबे 9 गेंद में 4 रन पर हैं.
10वें ओवर में 85 रनों पर चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. अजिंक्य रहाणे 22 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 3 चौके और एक छक्का आया. रहाणे को लॉकी फर्ग्यूसन ने कैच आउट कराया.
9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 85 रन है. रचिन रवींद्र 26 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन पर हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे 21 गेंद में 33 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. दोनों के बीच 40 गेंद में 66 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
आठवें ओवर में कर्ण शर्मा ने 14 रन दिए. इस ओवर में रचिन रवींद्र ने एक छक्का मारा और अजिंक्य रहाणे ने एक चौका जड़ा. 8 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 78 रन है. रचिन रवींद्र 22 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन पर हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे 19 गेंद में 31 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
सातवें ओवर में स्वप्निल सिंह ने सिर्फ छह सिंगल दिए. 7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 64 रन है. रचिन रवींद्र 19 गेंद में 4 चौकों की मदद से 26 रन पर हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे 16 गेंद में 25 रन पर हैं. वह 2 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 57 रन है. छठे ओवर में 15 रन आए. रचिन रवींद्र 16 गेंद में 4 चौकों की मदद से 23 रन पर हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे 13 गेंद में 22 रन पर हैं. वह 2 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
तीसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने किया. इस ओवर में कुल 13 रन आए. 4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 39 रन है. रचिन रवींद्र 10 गेंद में 15 रन पर हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे सात गेंद में 11 रन पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका डेरिल मिचेल के रूप में लगा. मिचेल को पारी के तीसरे ओवर में यश दयाल ने कैच के ज़रिए पवेलियन भेजा. मिचेल ने 6 गेंदों में 4 रन बनाए. अब अजिंक्य रहाणे बैटिंग के लिए आए हैं. 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 26/2 रन हो गया है.
दो ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 19/1 रन हो गया है. बेंगलुरु के लिए दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका, जिसमें 7 रन आए. चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र में 7 गेंदों में 10 और डेरिल मिचेल ने 4 गेंदों में 4 रन बना लिए हैं.
दो ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 19/1 रन हो गया है. बेंगलुरु के लिए दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका, जिसमें 7 रन आए. चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र में 7 गेंदों में 10 और डेरिल मिचेल ने 4 गेंदों में 4 रन बना लिए हैं.
एक ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 1 विकेट पर 12 रन हो गया है. रचिन रविंद्र ने 3 गेंदों में 5 और डेरिल मिचेल ने 2 गेंदों में 2 रन बना लिए हैं. बेंगलुरु के लिए पहला ओवर ग्लेन मैक्सवेल ने फेंका.
एक ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 1 विकेट पर 12 रन हो गया है. रचिन रविंद्र ने 3 गेंदों में 5 और डेरिल मिचेल ने 2 गेंदों में 2 रन बना लिए हैं. बेंगलुरु के लिए पहला ओवर ग्लेन मैक्सवेल ने फेंका.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पारी की पहली ही गेंद पर पहला विकेट कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में गंवा दिया. बेंगलुरु के लिए पारी का पहला ओवर लेकर आए ग्लेन मैक्सवेल ने गायकवाड़ को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा. अब डेरिल मिचेल बैटिंग के लिए आए हैं.
करो या मरो के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए. अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई को 200 रनों के अंदर रोकना होगा. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 29 गेंद में 47, फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंद में 54, रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 41 और कैमरून ग्रीन ने 17 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए. मिचेल सैंटनर को छोड़कर चेन्नई के हर गेंदबाज की खूब पिटाई हुई.
19वें ओवर में 18 रन आए और एक विकेट गिरा. दिनेश कार्तिक छह गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा. 19 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 3 विकेट पर 205 रन हो गया है. कैमरून ग्रीन 16 गेंद में 37 रन पर हैं. वह 3 चौके और 3 छक्का लगा चुके हैं. ग्लेन मैक्सवेल एक गेंद में चार रन पर हैं.
18वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 184 रनों पर तीसरा विकेट गंवा दिया है. रजत पाटीदार 23 गेंद में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से दो चौके और 4 छक्के निकले. 18 ओवर में आरसीबी का स्कोर 3 विकेट पर 187 रन हो गया है. कैमरून ग्रीन 15 गेंद में 36 रन पर हैं. वह 3 चौके और 3 छक्का लगा चुके हैं.
17वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया. इस ओवर में दो छक्के पड़े. 17 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 171 रन हो गया है. रजत पाटीदार 22 गेंद में 41 रन पर हैं. वह दो चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. कैमरून ग्रीन 12 गेंद में 23 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
16 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 158 रन है. रजत पाटीदार 17 गेंद में 28 रन पर हैं. वह दो चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं कैमरून ग्रीन 11 गेंद में 22 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. दोनों के बीच 18 गेंद में 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
15 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 138 रन है. रजत पाटीदार 14 गेंद में 23 रन पर हैं. वह एक चौका और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं कैमरून ग्रीन आठ गेंद में दो चौकों की मदद से 11 रन पर हैं.
14वां ओवर सिमरजीत सिंह ने किया. इस ओवर में कुल 19 रन आए. 14 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 132 रन हो गया है. रजत पाटीदार 13 गेंद में 22 रन पर हैं. वह एक चौका और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं कैमरून ग्रीन तीन गेंद में छह रन पर हैं.
13वें ओवर की अंतिम गेंद पर 113 के कुल स्कोर पर बेंगलुरु ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. फाफ डु प्लेसिस 39 गेंद में 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले. प्लेसिस नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट हुए.
फाफ डु प्लेसिस ने 35 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है. फिर से बेंगलुरु के रनों की रफ्तार बढ़ गई है. 12 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर एक विकेट पर 108 रन हो गया है. फाफ डु प्लेसिस 36 गेंद में 51 रन पर हैं. वहीं रजत पाटीदार सात गेंद में एक छक्के के साथ 9 रन पर हैं.
11वें ओवर में रवींद्र जडेजा पर फाफ डु प्लेसिस ने एक चौका और दो छक्के मारे. इस ओवर में कुल 20 रन आए. 11 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर एक विकेट पर 98 रन हो गया है. फाफ डु प्लेसिस 34 गेंद में 49 रन पर हैं. वहीं रजत पाटीदार तीन गेंद में एक रन पर हैं.
10वें ओवर में 78 रनों पर बेंगलुरु का पहला विकेट गिर गया है. विराट कोहली 29 गेंद में 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले. मिचेल सैंटनर की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में किंग कोहली बाउंड्री पर कैच आउट हुए.
9वें ओवर में किंग कोहली ने रवींद्र जडेजा पर शानदार छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. 9 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 70 रन है. विराट कोहली 26 गेंद में 40 रन पर हैं. वह 3 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. फाफ डु प्लेसिस 28 गेंद में 29 रन पर हैं. उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का आया है.
8 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 60 रन है. विराट कोहली 22 गेंद में 32 रन पर हैं. वह 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. फाफ डु प्लेसिस 27 गेंद में 28 रन पर हैं. उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का आया है.
7 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 52 रन है. विराट कोहली 18 गेंद में 28 रन पर हैं. वह दो चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं फाफ डु प्लेसिस 24 गेंद में 23 रन पर हैं. उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का आया है.
6 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 42 रन है. विराट कोहली 15 गेंद में 22 रन पर हैं. वह एक चौका और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं फाफ डु प्लेसिस 21 गेंद में 19 रन पर हैं. उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का आया है.
बारिश के बाद जब से खेल शुरू हुआ है, ऐसा लग रहा है कि मैच अब अलग ही पिच पर खेला जा रहा है. पिछले दो ओवर में सिर्फ छह रन बने. 5 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 37 रन है.
फैंस के लिए गुड न्यूज है. मैदान पूरी तरह से तैयार है और आसमान भी साफ है. अब 8:25 पर मैच दोबारा शुरू होगा. बारिश से पहले तक 3 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान आरसीबी ने बिना कोई विकेट गंवाए 31 रन बना लिए. कोहली 9 गेंद में 19 और प्लेसिस 9 गेंद में 12 रन पर हैं.
फैंस के लिए अच्छी खबर है. बेंगलुरु में बारिश रुक गई है. कुछ ही देर में मैच दोबारा शुरू होगा. फिलहाल अंपायर्स मैदान पर निरीक्षण करने पहुंच गए हैं. बारिश से पहले तक 3 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान आरसीबी ने बिना कोई विकेट गंवाए 31 रन बना लिए. कोहली 9 गेंद में 19 और प्लेसिस 9 गेंद में 12 रन पर हैं.
3 ओवर का खेल हुआ था कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गई है. फिलहाल खेल रोक दिया गया है. अब तक 3 ओवर का खेल हुआ, जिसमें आरसीबी ने बिना किसी विकेट के 31 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 9 गेंद में 19 और प्लेसिस 9 गेंद में 12 रन पर हैं. कोहली ने दो छक्के और एक चौका लगाया है. वहीं प्लेसिस के बल्ले से एक चौका और एक छक्का आया है.
तीसरा ओवर भी तुषार देशपांडे ने किया. इस ओवर में किंग कोहली ने दो छक्के जड़े. 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 31 रन है. विराट कोहली 9 गेंद में 19 और प्लेसिस 9 गेंद में 12 रन पर हैं. कोहली ने दो छक्के और एक चौका लगाया है. वहीं प्लेसिस के बल्ले से एक चौका और एक छक्का आया है.
दूसरा ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया. इस ओवर में दो चौके और एक छक्का आया. पहले विराट ने एक चौका लगाया. फिर फाफ ने एक चौका और एक छक्का जड़ा. दो ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 18 रन है.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला ओवर तुषार देशपांडे ने किया. इस ओवर में सिर्फ दो रन बने. विराट कोहली ने पहली गेंद पर सिंगल लिया. फिर फाफ डु प्लेसिस चार गेंद डॉट हुए और लास्ट गेंद पर एक रन लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज
करो या मरो के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. आरसीबी पहले बैटिंग करेगी.
कुछ देर में इस मैच का टॉस होगा. चिन्नास्वामी में पिच से कवर्स हटा दिया गया है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान के किनारे अभ्यास कर रहे हैं. अभी बारिश की उम्मीद नहीं दिख रही है, लेकिन रात आठ बजे और रात 10 बजे बारिश की संभावना है.
सबसे कम अगर मैच 5 ओवर का हुआ और आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 80 रन बोर्ड पर लगा लिए, तो उन्हें चेन्नई को 62 से कम रनों पर रोकना होगा. वहीं रन चेज़ में 80 रनों का टागरेट 3.1 ओवर में हासिल करना होगा.
बेंगलुरु से फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल, स्टेडियम पर खिली धुप निकली हुई है. वहीं आठ बजे से पहले बारिश की उम्मीद भी नहीं है. ऐसे में मैच समय पर शुरू हो सकता है.
बेंगलुरु के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है. पिछले कई दिनों से यहां अलग अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. स्टेडियम से कुछ दूर काले बादल भी छाए हुए हैं. वहीं रात 8 बजे 34 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है.
- हिंदी न्यूज़
- खेल
- आईपीएल
- RCB vs CSK: करो या मरो के मैच में बेंगलुरु ने मारी बाजी, चेन्नई को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में किया क्वालीफाई