RCB Playoffs Qualify Chance: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में दूसरी जीत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दर्ज की. बेंगलुरु ने हैदराबाद को उन्हीं के घरेलू मैदान पर 35 रनों से हराया. हैदराबाद इस सीज़न बड़े टारगेट बनाने के लिए मशहूर है, लेकिन बेंगलुरु के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम फुस हो गई. अब इस दूसरी जीत के बाद भी पाइंट्स टेबल में आरसीबी को कोई फायदा नहीं पहुंचा. टीम अब भी 10वें पायदान पर है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या अभ भी टीम क्वालिफाई कर सकती है या नहीं. 


टॉप-4 में पहुंचकर क्वालिफाई करना अब आरसीबी के लिए आसान नहीं है. बेंगलुरु ने सीज़न में 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 जीत नसीब हुई हैं. ऐसे में अब टीम को 5 मैच और खेलने हैं. अगर बेंगलुरु अपने अगले पांचों मैच जीत लेती हैं, तो टीम के पास कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे. हालांकि 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल होता है. टीम को कम से कम 16 पॉइंट्स की दरकार होती है. पिछले सीज़न भी आरसीबी के पास 14 पॉइंट्स थे, लेकिन उन्हें एलिमिनेट होना पड़ा था. 


इस तरह 14 पॉइंट्स के साथ RCB कर सकती है क्वालिफाई


बाकी के सभी मैच जीतकर अगर आरसीबी 14 पॉइंट्स हासिल कर लेती है तो टीम को उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें 14-14 प्वाइंट्स के साथ टूर्नामेंट खत्म करें. अगर इन सभी टीमों के पास भी 14 पॉइंट्स रहते हैं, तो आरसीबी अच्छा रनरेट हासिल कर टॉप-4 में पहुंच सकती है. 


हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि अगर आरसीबी अपने बाकी मैचों में एक भी हार जाती है, तो फिर उनका प्लेऑफ में पहुंचना असंभव हो जाएगा. दूसरी तरफ अगर हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई, दिल्ली और गुजरात की टीमों में से किसी के पास भी 16 पॉइंट्स हो गए तो आरसीबी प्लेऑफ की रेस से सीधा बाहर हो जाएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीज़न आरसीबी क्वालिफाई कर पाती है या नहीं. 


 


ये भी पढ़ें...


SRH vs RCB: लगातार 6 हार के बाद RCB की जोरदार वापसी, हैदराबाद को 35 रनों से रौंदा