SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. टीम ने अभी तक सीजन में खेले 8 मैचों में केवल 1 जीत दर्ज की है और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में RCB प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. मगर RCB दुनिया की सबसे पसंद की जाने वाली क्रिकेट फ्रैंचाइज़ी में से एक है. इसलिए एक फैन ने X पर पोस्ट करते हुए RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की सभी संभावनाओं को खंगोल कर रख दिया है. आयुष नाम के फैन ने दिखाया कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने बाकी सभी मैच जीतती है तो इस तरीके से प्लेऑफ में जा सकती है.


RCB का जबरा फैन


इस फैन ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को तैयार करने में उन्हें पूरे 2 घंटे का समय लगा है. इस लिस्ट में मैच नंबर-38 से लेकर नंबर 69 तक के मैचों की विजेता लिस्ट बनाई गई है. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी अंक तालिका में केवल 2 पॉइंट्स के साथ सबसे निचले स्थान पर है, ऐसे में उनके लिए प्लेऑफ में पहुंच पाना लगभग नामुमकिन है. ये भी गौर करने वाली बात है कि RCB अब अपने सभी मैच जीतती है तो उनके कुल 14 ही अंक हो पाएंगे.


प्वाइंट्स टेबल भी तैयार की


आयुष नाम के फैन ने आईपीएल 2024 सीजन के अंत में RCB को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए प्वाइंट्स टेबल भी तैयार की है. उसने राजस्थान रॉयल्स को टॉप पर रखा है, जो 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर होगी. वहीं दूसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद रहेगी. SRH के भी 20 प्वाइंट्स रहेंगे, लेकिन नेट रन-रेट के मामले में RR से पीछे होगी. वहीं 16 अंक बटोरकर KKR तीसरे स्थान पर रहेगी. दूसरी ओर RCB 14 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहेगी. उन्होंने CSK, GT, LSG, MI, PBKS और DC के एलिमिनेट होने की उम्मीद जताई है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: पंत का चाबुक शॉट, कैमरामैन हुआ बुरी तरह घायल; दिल्ली के कप्तान ने भावुक अंदाज में मांगी माफी