IPL 2024: बीते बुधवार दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें दिल्ली ने मात्र 4 रन से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में DC के कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंद में 88 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए. याद दिला दें कि दिल्ली कैपिटल्स की पारी के आखिरी ओवर में ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की 6 गेंदों पर 31 रन बटोरे थे. इस ओवर में एक गेंद पर छक्का लगा, लेकिन उसने एक कैमरामैन को चोटिल कर दिया था. अब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने उस कैमरामैन से माफी मांगकर लोगों का दिल जीत लिया है.


पंत ने भावुक अंदाज में मांगी माफी


इंडियन प्रीमियर लीग के X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत, रिकी पॉन्टिंग के साथ दिखाई दे रहे हैं. पंत ने माफी मांगते हुए कहा, "माफ करना देबाशीष भाई, मेरा इरादा आपको हिट करने का नहीं था. मुझे उम्मीद है कि आप इस चोट से जल्दी रिकवर कर पाएंगे. गुड लक." आपको याद दिला दें कि ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस vs दिल्ली कैपिटल्स मैच में 43 गेंद में 88 रन की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने दिल्ली की टीम को 224 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था.






ऋषभ पंत ने DC vs GT मैच में बनाया रिकॉर्ड


ऋषभ पंत ने DC vs GT मैच में किसी एक टी20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली बनाम गुजरात मैच में पंत ने मोहित शर्मा की 18 गेंदों पर 62 रन ठोक डाले थे. ये क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहला मौका भी है जब किसी खिलाड़ी ने टी20 मैच में एक ही गेंदबाज के खिलाफ 60 से अधिक रन बनाए हैं. बता दें कि मौजूदा सीजन में पंत 342 रन बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम हुई लीक! राहुल-आवेश, जानिए किसकी जगह हुई पक्की