Asha Sobhana RCB WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का शुक्रवार से आगाज होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेंस के बीच खेला जाएगा. लेकिन आरसीबी को इससे ठीक पहले करारा झटका लगा है. टीम की दमदार खिलाड़ी आशा सोभना टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. उन्हें चोट लगी है. आरसीबी ने आशा की जगह नुजहत परवीन को टीम में जगह दी है.
आरसीबी वीमेंस ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया के जरिए बताया कि आशा सोभना टीम से बाहर हो गई हैं. टीम ने एक्स पर लिखा, ''हमारी चैंपियन ऑलराउंडर आशा सोभना डब्ल्यूपीएल 2025 से बाहर हो गई हैं. उनके घुटने में चोट लगी है. स्टार विकेटकीपर बैटर नुजहत परवीन इस सीजन में उनकी जगह लेंगी. स्वागत है नुजहत.''
आशा का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन -
आशा सोभना अभी तक शानदार प्रदर्शन कर चुकी है. उन्होंने आरसीबी के लिए पिछले सीजन में 15 मैच खेले थे. इस दौरान कुल 17 विकेट झटके थे. आशा का एक मैच में 22 रन देकर 5 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 6 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 6 विकेट लिए हैं. आशा भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 विकेट लिए हैं.
शुक्रवार से वीमेंस प्रीमियर लीग का होगा आगाज -
वीमेंस प्रीमियर लीग का 14 फरवरी, शुक्रवार से आगाज होगा. इस सीजन का पहला मैच बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 मार्च को मुंबई में आयोजित होगा. वहीं एलिमिनेटर मैच भी मुंबई में खेला जाएगा. यह मुकाबला 13 मार्च को आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : PAK vs SA Tri Series: ICC ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना, एक गलती पड़ी भारी, जानें पूरा मामला