IPL 2024: इंडियन प्रीमियर के 17वें सीजन में ट्रेविस हेड, सुनील नरेन और जेक फ्रेजर मैकगर्क समेत अन्य खिलाड़ियों ने गगनचुंबी छक्के लगाने जारी रखे हैं. आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अभी SRH के अभिषेक शर्मा टॉप पर हैं, जो अब तक 35 छक्के जड़ चुके हैं. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज रजत पाटीदार इस सूची में काफी नीचे हैं, लेकिन स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनका एक आंकड़ा क्रिकेट फैंस को चौंकाने के लिए काफी है. पाटीदार अभी तक इस सीजन में 27 छक्के ठोक चुके हैं.


हर चौथी गेंद पर छक्का


रजत पाटीदार का आईपीएल 2024 में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत लजवाब रहा है. पाटीदार ने इस सीजन अभी तक स्पिन बॉलर्स के खिलाफ 81 गेंदों का सामना किया है. इन 81 गेंदों में उन्होंने 224.69 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और सबसे हैरान कर देने वाला आंकड़ा यह है कि वो अब तक सीजन में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 20 छक्के लगा चुके हैं. 81 गेंद में 20 छक्कों का अर्थ है कि वो लगभग हर चौथी बॉल पर सिक्स लगा रहे हैं.


आईपीएल 2024 में हैं सबसे ज्यादा फिफ्टी


आईपीएल 2024 में विराट कोहली, रियान पराग और संजू सैमसन समेत अन्य कई खिलाड़ी लगातार बड़ी पारियां खेल रहे हैं. रजत पाटीदार सीजन में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं. पाटीदार अभी तक आईपीएल 2024 में पांच अर्धशतक ठोक चुके हैं और उनके अलावा विराट कोहली और संजू सैमसन ने भी अभी तक इतनी ही फिफ्टी लगाई हैं.


पाटीदार ने किया है जोरदार रिटर्न


बता दें कि रजत पाटीदार 2021 में RCB के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. हालांकि पहले सीजन में उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया. मगर 2022 में उन्होंने 8 मैचों में 55.5 के शानदार औसत से 333 रन बनाए थे. 2023 में एडी में चोट के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा, लेकिन आईपीएल 2024 में उन्होंने जोरदार रिटर्न किया है. पाटीदार इस सीजन अब तक 13 मैचों में 320 रन बना चुके हैं, जिनमें 5 अर्धशतकीय पारी भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: