Faf Du Plessis: रविवार को IPL 2022 सीजन के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 67 रनों से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 19.2 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 50 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान फाफ डू प्लेसिस ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.


जोस बटलर के पास है ऑरेंज कैप


वहीं, इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में फाफ डू प्लेसिस तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसिस अब तक 12 मैचों में 389 रन बना चुके हैं. इस दौरान फाफ डू प्लेसिस का स्ट्राइक रेट 132.76 का रहा है. इसके अलावा ऑरेंज कैप के दौर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोस बटलर, लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल भी शामिल हैं. वहीं, इसके अलावा शिखर धवन और डेविड वार्नर भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हैं.


केएल राहुल और शिखर धवन भी दावेदार


फिलहाल, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोस बटलर टॉप पर हैं. जोस बटलर ने अब तक 11 मैचों में 61.80 की औसत से 618 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.22 का रहा है. साथ ही इस सीजन बटलर अब तक 3 शतक लगा चुके हैं. वहीं, लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं. अब तक 11 मैचों में केएल राहुल 50.11 की औसत से 451 रन बना चुके हैं. इस दौरान केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 145.02 का रहा है. इसके अलावा शिखर धवन के नाम 381 रन है. जबकि डेविड वार्नर 9 मैचों में 375 रन बना चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: वो खिलाड़ी जिन्होंने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया, लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज भी शामिल


IPL 2022 Points Table: KKR की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, दिलचस्प हुई प्लेऑफ की रेस