IPL 2022 में 55 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीजन में एक ओर जहां कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है तो वहीं कुछ प्लेयर्स ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है. 3 साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में शानदार लय में नजर आ रहे हैं. वह आरसीबी के लिए एक अच्छे फिनिशर बनकर उभरे हैं. उनके अलावा तिलक वर्मा, उमरान मलिक, मुकेश चौधरी और दीपक हुड्डा ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है.


दिनेश कार्तिक
कार्तिक ने इस सीजन अब तक 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 68.50 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं. वह मौजूदा सीजन में एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. आईपीएल 2022 में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 66 रन नाबाद है. कार्तिक अब तक 21 चौके और 21 छक्के जड़ चुके हैं. उन्होंने आरसीबी के कई मुकाबलों को अच्छी तरह से फिनिश किया है.


तिलक वर्मा
तिलक ने इस सीजन अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 37.11 के औसत और 136.32 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं. वह मौजूदा सीजन में 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. आईपीएल 2022 में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 61 रन है. वह अब तक 23 चौके और 15 छक्के जड़ चुके हैं. तिलक मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करते हैं.


उमरान मलिक
जम्मू एक्सप्रेस के नाम से फेमस हुए मलिक ने इस सीजन अपनी रफ्तार से सभी का ध्यान खींचा है. उन्होंने 11 मुकाबलों में 40 ओवर किए हैं और 15 विकेट अपने नाम किए हैं. 25/5 इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने इस सीजन 1 बार 4 और 1 बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं. मलिक के नाम अब तक इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है.


मुकेश चौधरी
चेन्नई के लिए अक्सर बॉलिंग में अटैक करने वाले मुकेश चौधरी ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और 34.3 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 9.62 की इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम किए हैं. 46/4 इस सीजन अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


दीपक हुड्डा
नई फ्रेंचाइजी लखनऊ के मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करने वाले दीपक हुड्डा ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 29.09 की औसत और 133.89 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में अब तक वह 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. 


ये भी पढ़ें...


IPL में पहली बार बुमराह ने लिए 5 विकेट, टी20 क्रिकेट का किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन


IPL 2022: रिस्ट स्पिनर के सामने बेहद शर्मनाक रहा है श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन, आंकड़े देखकर नहीं होगा यकीन