MI vs KKR: IPL 2022 सीजन के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 52 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए. 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI) महज 113 रन बनाकर आउट हो गई. इस सीजन अब तक 11 मैचों में मुंबई इंडियंस (MI) की यह 9वीं हार है. वहीं, इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.


कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम


इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 10 प्वॉइंट्स हो गए. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अब तक 12 मैच खेले हैं. इन 12 मैचों में 5 जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के 16-16 प्वॉइंट्स हैं. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) टॉप पर है. जबकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) दूसरे नंबर पर है. दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है.


राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 14 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. अब तक 11 मैचों में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 जीत मिली है, जबकि 4 हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के भी 14 प्वॉइंट्स है. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण राजस्थान रॉयल्स (RR) प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह 10 प्वॉइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स (DC) 5वें नंबर पर है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: वो खिलाड़ी जिन्होंने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया, लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज भी शामिल


IPL 2022: इन खिलाड़ियों का खत्म हो सकता है आईपीएल करियर, लिस्ट में वेस्टइंडीज का पूर्व कप्तान भी शामिल