Sanju Samson Reaction: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 की तीसरी हार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ झेली. सीज़न के 56वें मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया. राजस्थान की इस हार ने कप्तान संजू सैमसन का दिल तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि आईपीएल में ऐसी चीज़ें होती रहती हैं. हार के बाद संजू सैमसन काफी उदास दिखाई दिए.


मैच के बाद बात करते हुए संजू ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारे हाथ में था. 11-12 रन प्रति ओवर चाहिए थे, यह हासिल करने वाला था, लेकिन आईपीएल में ऐसी चीज़ें होती हैं. हां, हम दोनों चीज़ें ठीक कर रहे थे. परिस्थिति जो मांग करेगी हम उस पर टिके रहेंगे. 220 चेज करने में 10 रन ज़्यादा थे. अगर हमने कुछ कम बाउंड्री दी होतीं, तो हम इसे पार कर लेते."


संजू ने आगे कहा, "दिल्ली के ओपनर (फ्रेजर मैकगर्क) आए और उन्होंने वह किया जो टूर्नामेंट में करते आ रहे हैं. हमने फिर भी अच्छी वापसी की. हमने तीन मैच गंवाए, लेकिन वह सभी मैच टाइट रहे. हम बहुत अच्छा खेल रहे हैं. हमे कुछ सुधार करने की ज़रूरत है और फिर वापसी करेंगे. हमें मोमेंटम बनाए रखना है."


ट्रिस्टन स्टब्स को दिया दिल्ली की जीत का क्रेडिट


इसके आगे संजू ने ट्रिस्टन स्टब्स को दिल्ली की जीत का क्रेडिट देते हुए कहा, "हां या नहीं, आपको ट्रिस्टन स्टब्स जैसे किसी को क्रेडिट देना होगा जिसने संदीप के खिलाफ शानदार बैटिंग की, जो पिछले 10-11 मैचों से अच्छी बॉलिंग करा रहे हैं. उन्होंने मेरे बेस्ट बॉलर्स के खिलाफ 2-3 छक्के लगाए, जो चहल और संदीप हैं. हम मैच हार गए. हमे पता लगाना होगा कि हम कहां मैच हारे और हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए."


ऐसा रहा मैच का हाल 


दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 221/8 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 65 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 7 चौके 3 छक्के शामिल रहे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी. 


 


ये भी पढ़ें...


RR vs DC: लाइव मैच में संजू सैमसन के साथ हो गई 'बेईमानी'? विकेट के बाद कटा भारी बवाल