Sanju Samson Controversial Decision: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार पारी खेली. हालांकि संजू अपनी पारी से राजस्थान को जीत की लाइन नहीं पार करवा सके. आईपीएल 2024 के 56वें मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए संजू सैमसन ने 46 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली. संजू ने 16वें ओवर में अपना विकेट गंवाया, जिसके बाद तो मानिए बवाल ही मच गया. 


संजू के विकेट के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल और राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा भी इस मामले में कूद पड़े. देखते ही देखते मामला बहुत आगे बढ़ गया, लेकिन आखिर में संजू को आउट दिया गया, जो राजस्थान की हार का बड़ा कारण बना. तो आइए समझते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला. 


मैच की दूसरी पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने आउट किया. मुकेश ने संजू को गेंद फेंकी, जिस पर उन्होंने लॉन्ग ऑन की तरफ जोर से शॉट लगाना चाहा, लेकिन बाउंड्री के बिल्कुल करीब खड़े शाई होप ने कैच लपक लिया. होप ने इस तरह का कैच लिया, जो देखने में लग रहा था कि उनका पैर बाउंड्री लाइन की रस्सी से छू गया. इसके बाद थर्ड अंपायर ने होप के कैच को चेक किया और फिर संजू को आउट दिया गया. 


बात यहीं खत्म नहीं हुई. थर्ड अंपायर के आउट दिए जाने के बाद भी संजू मैदान से बाहर जाने को तैयार नहीं थे. संजू ने काफी देर तक अपने विकेट को लेकर अंपायर से बहस की. संजू ने रिव्यू भी लेना चाह, लेकिन अंपायर ने उन्हें यह कहते हुए रोक दिया कि यह फैसला थर्ड अंपायर ने ही दिया है. 


विवाद मैदान तक ही नहीं रुका, बल्कि मैदान के बाहर भी संजू के विकेट को लेकर विवाद छिड़ने लगा. एक तरफ राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा गुस्से में दिखाई दिए, तो दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ का अलग ही रूप देखने को मिला. स्टैंड्स से पार्थ ने संजू के आउट होने का इशारा किया. लेकिन अंतत: संजू को अंपायर का फैसला मानकर पवेलियन लौटना पड़ा. यहां देखें संजू के विकेट पर रिएक्शन...


















 


ये भी पढ़ें...


DC vs RR: दिल्ली ने राजस्थान को हराकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने से रोका, ऑरेंज कैप में संजू आए आगे